रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पादिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में शतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने छह गगनचुंबी छक्के लगाए। देवदत्त पादिक्कल को घरेलू क्रिकेट का युवराज सिंह कहा जाता है। उनके छक्के लगाने की तकनीक हूबहू युवराज सिंह से मिलती है।
आईपीएल शुरू होने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पादिक्कल का शानदार प्रदर्शन रहा। विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ के बाद पादिक्कल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। पादिक्कल ने आईपीएल में भी उस फॉर्म को बरकरार रखते हुए अपने पिछले मुकाबले में शतकीय पारी खेली, और इंडियन क्रिकेट बोर्ड को आगाह किया कि दूसरा युवराज सिंह घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। बीसीसीआई के चयनकर्ता उनकी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर उनके बारे में ज़रूर सोच रहे होंगे कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिले।
पादिक्कल के फैंस भी यह उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि उन्हें टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिले। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में देवदत्त पादिक्कल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 182 रनों की रिकॉर्ड की साझेदारी की, और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। Crictrack की टीम देवदत्त पादिक्कल को उनकी शानदार क्रिकेट कैरियर के लिए बहुत-बहुत बधाइयां देता है।