रविवार को आईपीएल 2021 का पहला 4 टीमों के बीच दो मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला दोपहर 3:30 से, जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। दिल्ली की टीम ने पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से जीती थी, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम को राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से हराया था।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है
दिल्ली कैपिटल्स में इंडियन सुपरस्टार खिलाड़ियों की भरमार पड़ी है। ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में दिल्ली की टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से मैदान पर पृथ्वी शा और शिखर धवन की जोड़ी को उतार सकती है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाज कहे जाने वाले अजिंक्य रहाणे, ललित यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दे सकती है।
ऑल राउंडर के रूप में मार्कस स्टोइनिस को एक बार फिर से मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की कमान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे और उनके साथ आवेश खान को टीम मैनेजमेंट मौका दे सकती है। स्पिन गेंदबाजी के लिए फ्रंटलाइन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर से मैदान पर दिख सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के फैंस आईपीएल 2021 में उनकी दूसरी जीत का बेसब्री से इंतजार करेंगे।