IPL के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2021 के संस्करण का खिताब जीता था। IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल मुकाबले में जगह केवल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ही बना पाई है। जिसमें से चेन्नई की टीम ने चार बार खिताब जीता है। चेन्नई की टीम को सभी किताब महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी अगुवाई में जीताया है। 2022 के शुरुआत होने के कुछ समय पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद टीम के नए कप्तान रविंद्र जडेजा बनाए गए। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि नए कप्तान रविंद्र जडेजा टीम को कितना आगे लेकर जाते हैं। हालांकि की टीम के पास सितारों की कोई कमी नहीं है।
आज के मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कनवे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा के साथ महेंद्र सिंह धोनी हो सकते हैं। गेंदबाज के रूप में कप्तान रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन या एडम मिलने, तुषार देशपांडे के साथ शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। Chennai की टीम मैनेजमेंट रिज्यूम खिलाड़ी के रूप में 12वें और 13वें नंबर पर मिचेल संटनर और महेश तिकक्षाना को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।
बात अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सभी खिलाड़ियों का किया जाए तो चेन्नई की टीम में कुल 4 प्रमुख बल्लेबाज शामिल है। प्रमुख बल्लेबाजों के रूप में ऋतुराज गायकवाड, सुभहरी निशांत, अंबाती रायडू के साथ शुभ्रांशु सेनापति टीम में शामिल है। चेन्नई की टीम के पास अन्य टीमों के मुकाबले ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार पड़ी है। चेन्नई की टीम के पास कुल 7 धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है। ऑलराउंडर खिलाड़ियों के रूप में मोईन अली, कप्तान रविंद्र जडेजा, भगत वर्मा, ड्वेन प्रीटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर के साथ शिवम दुबे मौजूद है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास चार प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज भी मौजूद है। पहले और नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पूर्वी चेन्नई की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोबिन उथप्पा, एन जगदीषण और डेवेन कन्वे के रूप में चार खिलाड़ी मौजूद है। वही बात अगर गेंदबाजों का किया जाए तो चेन्नई की टीम के पास कुल 10 प्रमुख तेज और स्पिन गेंदबाज मौजूद है। चेन्नई की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।
चेन्नई की टीम के प्रमुख गेंदबाजों की सूची कुछ इस प्रकार है- तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, एडम मिलने, मुकेश चौधरी, के एम आसिफ, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हंगरकेकर के साथ महीश तिक्षणा के रूप में 10 बेहतरीन तेज गेंदबाज चेन्नई की टीम के पास मौजूद हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आई पी एल 2022 में कुल 14 मुकाबले खेलने हैं। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पहला मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ होना तय हुआ है। चेन्नई की टीम का दूसरा मुकाबला 31 मार्च को लखनऊ सुपर जैंटस की टीम के साथ खेला जाएगा।
किंग्स की टीम का तीसरा मुकाबला 3 अप्रैल को पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ होगा। सुपर किंग्स की टीम का चौथा मुकाबला 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पांचवां मुकाबला 12 अप्रैल को आरसीबी की टीम के साथ खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का छठा मुकाबला 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस की टीम के विरुद्ध खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सातवां मुकाबला 21 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ डी वाई पाटिल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का लीग मुकाबले का आठवां मुकाबला 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स की टीम के साथ होना तय हुआ है। सुपर किंग्स की टीम का 9वां मुकाबला 1 मई को हैदराबाद की टीम के खिलाफ होगा। किंग्स की टीम का दसवां मुकाबला आरसीबी की टीम के विरुद्ध 4 मई को खेला जाएगा। Super kings की टीम का 11वां मुकाबला 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ खेला जाएगा, चेन्नई की टीम का 12वां मुकाबला 12 मई को मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ होगा। चेन्नई की टीम का 13वां मुकाबला 15 मई को गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ खेला जाएगा। चेन्नई की टीम का लीग मुकाबले का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ 20 मई को खेला जाएगा।