वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर्स भारतीय टीम के खिलाड़ियों के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्हें जीवनदान मिला था, लेकिन वे अपनी जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।
हालांकि ऋषभ पंत अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सूझ-बूझ के साथ आक्रमकता का परिचय दिया जाता है। भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी ऋषभ पंत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा। ऋषभ पंत के बल्ले से निकला एक गलत शॉट भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया।
कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है, कि ऋषभ पंत की एक गलत शॉट के चलते भारतीय टीम फाइनल मुकाबला हारी है। अगर ऋषभ पंत थोड़ी देर और क्रीज पर डटे रहते तो इस फाइनल मुकाबले का रिजल्ट कुछ और रहता। अपनी दूसरी पारी में ऋषभ पंत कुल 88 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान वे एक भी छक्का नहीं लगा पाए और अपना बेशकीमती विकेट खोकर न्यूजीलैंड टीम के लिए जीत का दरवाजा खोल दिए।
हालांकि पंत पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी सूझबूझ बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम को जीत दिलाए थे। लेकिन इस फाइनल मुकाबले में भी उनकी सूझबूझ बल्लेबाजी की जरूरत थी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऋषभ पंत के पास बल्लेबाजी का कोई खास एक्सपीरियंस नही है, जिसके वजह से उनके ऊपर सवाल उठाए जा रहे है।