जसप्रीत बुमराह ने कहा, मेरा कैरियर निखारने में इस खिलाड़ी की रही अहम भूमिका

2021
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

किसी के भी कैरियर निखरने के पीछे किसी ना किसी का अहम भूमिका जरूर होता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है, उनका कैरियर निखारने के पीछे न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज से शेन बॉन्ड का हाथ रहा है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

जसप्रीत बुमराह ने अपने कैरियर को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शेन बॉन्ड का नाम रखा हैं। उनका कहना है, कि शेन बॉन्ड की वजह से ही आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। वर्तमान में जसप्रीत आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हैं, उनके कैरियर को निखारने में शेन बॉन्ड ने अहम योगदान दिया हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

आईपीएल के अनिश्चित समय में स्थगित हो जाने के कारण जसप्रीत बुमराह जून में होने वाले WTC के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वीडियो शेयर कर जसप्रीत ने खिलाड़ी को दिया अपने कैरियर का श्रेय

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के मुंबई इंडियंस के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें उन्होंने कहा है-

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

“मैं हमेशा शेन बॉन्ड से बात करने की कोशिश करता हूं, जब मैं भारतीय टीम के साथ होता हूं. यह अच्छी जर्नी रही हैं और उम्मीद है कि हर साल मैं सीखना जारी रखूंगा. साथ ही अपने गेंदबाजी में विविधता लाने की कोशिश करूंगा.”

इस सिलसिले में बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने शेन बॉन्ड को लेकर यह भी कहा

“उन्होंने इसमें अहम योगदान दिया है. अभी तक यह रिश्ता बेहद खास और अच्छा रहा है. आगे भी उम्मीद है कि, आने वाले सालों में इसी तरह से मजबूत बना रहेगा”.

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में हुआ बड़ा उलटफेर, 3 नए खिलाड़ियों को पहली बार किया गया शामिल- Crictrack

जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा-

“मैं पहली बार साल 2015 में शेन बॉन्ड से मिला था. जब मैं काफी छोटा था तब मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी उत्साहित होता था. लेकिन, जब मेरी उनसे मुलाकात हुई तो यह अच्छा अनुभव रहा. उन्होंने मेरे मदद बहुत सी चीजों में की, जिसे मैं आज भी क्रिकेट मैदान पर आजमा सकता हूं. इसके बाद से ही हमारा रिश्ता अच्छा रहा है जो समय बढ़ने के साथ और मजबूत होता जा रहा है.”

शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को वर्ल्ड में डेथ ओवरों का सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया है।

उम्मीद है आगे भी जसप्रीत बुमराह अपने क्रिकेट कैरियर में और भी निखार लाएंगे और मैदान पर यूंही अपने गेंदबाजी का जलवा बिखेरते रहेंगे।