को’रोना संक्रमण का संकट आईपीएल पर परा भारी, पूरे सीजन के लिए आईपीएल हुई स्थागित

1163
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर कुछ समय के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है। ANI के रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

राजीव शुक्ला ने कहा, ‘आईपीएल को सस्पेंड किया गया है। हम आगे देखेंगे फिर से आयोजित किया जा सकेगा या नहीं। इसे रद्द नहीं किया गया है। इसे बस अभी स्थगित किया गया है।’

आईपीएल के आयोजन के अंतर्गत बायो बबल के अंदर रहने वाले कई खिलाड़ी को’रोना पॉजिटिव हो गए, जिसके बाद से सभी जगह हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को देखते हुए कुछ समय के लिए आईपीएल को स्थगित किया गया है।

आईपीएल को स्थगित किए जाने के मामले में बीसीसीआई का भी आया बयान

बीसीसीआई ने कहा, ‘आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई के एक आपातकालीन मीटिंग में सर्वसम्मति से आईपीएल-2021 सीजन को तत्काल प्रभाव से टालने का फैसला किया गया।’

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

कई टीमों के कुछ खिलाड़ी को’रोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं, जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। उम्मीद है जल्दी ही हालात अच्छे होंगे और पुनः आईपीएल की वापसी होगी।