क्रिकेट के इतिहास में 5 सालों बाद आई बहार, ऑस्ट्रेलिया की टीम जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही हैं। इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया की टीम कैरेबियाई द्वीपों का पहला दौरा करेगी, दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
दोनों टीमों के बीच T20 का सभी मुकाबला सेंट लूसिया के डेरेन सैमी क्रिकेट मैदान में खेले जाएंगे, जबकि वनडे मैच बारबाडोस के संगठन ओवल मैदान पर होंगे। 2016 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही हैं।
Who's excited? 🙋♂️🙋♀️ Some excellent World Cup preparation for Australia and West Indies coming up with the July tour dates being confirmed! #WIvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 14, 2021
More details: https://t.co/TzoiXdeMSG pic.twitter.com/OAc6WTp6ZD
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज
10 जुलाई – पहला T20 मैच, सेंट लूसिया (सुबह 5 बजे से)
11 जुलाई – दूसरा T20 मैच, सेंट लूसिया (सुबह 5 बजे से)
13 जुलाई – तीसरा T20 मैच, सेंट लूसिया (सुबह 5 बजे से)
15 जुलाई – चौथा T20 मैच, सेंट लूसिया (सुबह 5 बजे से)
17 जुलाई – पांचवां T20 मैच, सेंट लूसिया (सुबह 5 बजे से)
- वनडे सीरीज का शेड्यूल
21 जुलाई – पहला वनडे, बारबाडोस (रात 12 बजे से)
21 जुलाई – दूसरा वनडे, बारबाडोस (रात 12 बजे से)
21 जुलाई – तीसरा वनडे, बारबाडोस (रात 12 बजे से)