दक्षिण अफ्रीका टीम के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ दुनिया भर में होने वाले T20 क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर अपने फैंस का दिल तोड़ चुके हैं। पिछले कुछ समय से एबी डिविलियर्स अपने देश की अंतर्राष्ट्रीय टीम से संन्यास लेकर दुनिया भर में होने वाले घरेलू T20 लीग में शामिल होकर काफी धमाकेदार अंदाज में क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन वे अपने संन्यास का फैसला अचानक से किए है। AB de Villiers के संन्यास लेने के बाद उनके फैंस उनसे काफी नाराज दिखे।
एबी डी विलियर्स मीडिया के सामने बयान देने से कत’राते रहते हैं। वें मीडिया द्वारा किए गए, किसी भी सवाल का जवाब बहुत ही सोच समझ कर देते हैं। एबी डिविलियर्स को यह भली-भांति पता है, कि मीडिया द्वारा किए गए इस सवाल का जवाब किस तरीके से देना है। हाल ही में एबी डी विलियर्स मीडिया के सामने अपने एक बयान के दौरान दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन विस्फो’टक बल्लेबाजों के नाम बताएं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच विस्फो’टक बल्लेबाजों के नाम बताएंगे, जिनका नाम एबी डिविलियर्स ने लिया है।
ग्रीम स्मिथ- पहले सबसे तेज तर्रार बल्लेबाज के रूप में एबी डिविलियर्स ने अपने हमवतन खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ का नाम लिया है। ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स एक साथ काफी लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए क्रिकेट खेले है। इससे अपने पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के बारे में एबी डिविलियर्स को बहुत अच्छी तरीके से पता है कि वह कितने वि’स्फोटक बल्लेबाज थे।
वीरेंद्र सहवाग- दूसरे बल्लेबाज के रूप में एबी डिविलियर्स भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज और पूर्व खिलाड़ी मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग का नाम लिए। एबी डिविलियर्स और वीरेंद्र सहवाग के एक दूसरे के खिलाफ कई मुकाबलों में क्रिकेट खेले है। इससे एबी डिविलियर्स को वीरेंद्र सहवाग के बारे में काफी अच्छे से पता है, कि वह कितने धाकड़ बल्लेबाज थे।
विराट कोहली- तीसरे नंबर पर नाम एबी डिविलियर्स ने दुनिया के अपने सबसे बेहतरीन दोस्त विराट कोहली का लिए। आईपीएल में काफी लंबे समय से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स एक साथ क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में विराट कोहली के बारे में एबी डिविलियर्स से अच्छा कोई अन्य खिलाड़ी नहीं जानता है। एबी डिविलियर्स अपने बयान में सबसे ज्यादा विराट कोहली की ही तारीफ करते दिखे थे।
ग्लेन मैक्सवेल- चौथे नंबर पर एबी डिविलियर्स ने नाम ऑस्ट्रेलिया की टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का लिए। ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स आईपीएल 2021 के पहले एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेले थे। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में एक साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिला और एबी डिविलियर्स काफी करीब से ग्लेन मैक्सवेल के बारे में भी जाने। Glenn Maxwell काफी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
तिलकरत्ने दिलशान- एबी डिविलियर्स अपने इस सूची में पांचवें नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को शामिल किए। AB de Villiers और और तिलकरत्ने दिलशान एक दूसरे के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी मुकाबले खेले हैं। दिलशान अपने समय के सबसे बेहतरीन और ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज थे। विराट कोहली के बाद एबी डिविलियर्स में सबसे ज्यादा दिलशान का ही तारीफ किए थे।