रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के साथ हुए आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का 35 वा टेस्ट कप्तान बनाया गया था। ऐसे में भारतीय टीम अंतिम टेस्ट मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी की। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेल कर टीम की नैया को पार लगाए। Rishabh Pant के अलावा टीम के ऑलराउंडर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा की शतकीय पारी खेली भारतीय टीम को पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद किए। इस मुकाबले का सबसे रोमांचक बात यह रहा, कि लोअर ऑर्डर बल्लेबाजी करने आए तेज गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बना डाले।
Virat Kohli and all players enjoying Jasprit Bumrah’s batting. pic.twitter.com/24OpnZK3DA
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 2, 2022
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले खिलाड़ी बने स्टूअर्ट ब्रॉड–
Jasprit Bumrah Destroyed Stuart Broad Just like Yuvraj Singh in 2007 T20I. 35 Runs 🔥🔥
— ɅMɅN DUВΞY (@imAmanDubey) July 2, 2022
Most expensive over in Test Match Cricket History. #Bumrah #INDvsENG pic.twitter.com/rCPiCQj9B0
Stuart Broad के इस ओवर में पहली गेंद पर बुमराह ने चौका, दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर नो गेंद होने के बाद छक्का लगाया था। स्टुअर्ट ब्रॉड की इस उम्र में खोली 5 चौके के 2 छक्के और एक सिंगल रन बने। जसप्रीत बुमराह अभी स्टुअर्ट ब्रॉड के इस ओवर में एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। बुमराह से पहले टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम ब्रायन लारा था। ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में 28 रन बनाए थे।
हालांकि यह स्टुअर्ट ब्रॉड के क्रिकेट करियर का दूसरा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड रहा। इससे पहले भी स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में टी-20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्का लगाया था। और आज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 35 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा दिया।
World record alert: 35 runs in a single over – Bumrah is the hero. pic.twitter.com/B43Ic5T9mD
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2022
टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी का नाम जॉर्ज बेली है। George Bailey भी टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में 28 रन जड़ चुके हैं। वह दिन भी दूर नहीं जब टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगेंगे।
We grew up between these two pics #Yuvi #Bumrah pic.twitter.com/jYmdLmoZsh
— Kartik choudhary (@KartikRiyar) July 2, 2022
कप्तान जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
The wicket 🤩
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 2, 2022
The celebration 😆
It simply is Bumrah’s day today🤷♂️✅#OneFamily #ENGvINDpic.twitter.com/2cKCi1w0g6