अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले लगभग सभी ए ग्रेड खिलाड़ियों को उनके देश का बोर्ड अध्यक्ष सरकारी नौकरी देता है। यह चलन भारतीय क्रिकेट बोर्ड में ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेट बोर्ड में भी शामिल है। क्रिकेट खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों का यह सपना होता है कि वे अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करें लेकिन सभी खिलाड़ियों के लिए यह संभव नहीं हो पाता। क्योंकि अच्छा क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिलता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय खिलाड़ी टीम के ऐसे 7 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो क्रिकेट के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी करते हैं।
लोकेश राहुल (असिस्टेंट मैनेजर आरबीआई)- मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक लोकेश राहुल अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2014 में किया था। सन 2018 में लोकेश राहुल को बीसीसीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर पद पर नियुक्त किया था।
उमेश यादव (असिस्टेंट मैनेजर आरबीआई)- भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक खिलाड़ी उमेश यादव क्रिकेट खेलने से पहले पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते थे। उमेश यादव पुलिस इंस्पेक्टर का एग्जाम में पास नहीं कर पाए और क्रिकेटर बन गए। कुछ समय बाद साल 2017 में उमेश यादव को रिजर्व बैंक आफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर पद पर नियुक्त किया गया था।
कपिल देव (लेफ्टिनेंट कर्नल इंडियन आर्मी)- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव को साल 2008 में उनके क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत की टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर नियुक्त किया गया था।
जोगिंदर शर्मा (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ हरियाणा पुलिस)- साल 2007 के t20 विश्व कप के हीरो भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ने साल 2007 के t20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी टीम के खिलाफ फाइनल ओवर में गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को विश्व कप का खिताब जीताया था। हालांकि जोगिंदर शर्मा क्रिकेट खेलने से पहले हरियाणा पुलिस में कार्यरत थे और अभी भी हैं।
यजुवेंद्र चहल (इनकम टैक्स इंस्पेक्टर)- भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक यजुवेंद्र चहल जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज है। यजुवेंद्र चहल को साल 2016 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया।
सचिन तेंदुलकर (इंडियन एयर फोर्स ग्रुप कैप्टन)- पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान के रूप में जाने जाते हैं। सचिन तेंदुलकर को साल 2010 में भारतीय एयर फोर्स में कैप्टन के पद पर नियुक्त किया गया।
महेंद्र सिंह धोनी (लेफ्टिनेंट कर्नल इंडियन आर्मी)- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को सन 2010 में भारत की डिफेंस इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में कर्नल पद पर नियुक्त किया गया था। महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई बार इंडियन आर्मी के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखते हैं।