मौजूदा समय में क्रिकेट में कमेंट्री ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर ही कर रहे हैं। चाहे वह भारतीय टीम का खिलाड़ी हो या विदेशी। अपने क्रिकेट कैरियर से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट से जुड़े रहने के लिए क्रिकेटर किसी न किसी टीम से जुड़कर कोचिंग का सर्विस देते हैं या फिर अपने देश के लिए कमेंट्री का काम करते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हर्षा भोगले मौजूदा समय में दुनिया के नंबर वन कमेंटेटर है। हर्षा भोगले इंग्लिश और हिंदी में काफी बेहतरीन अंदाज में कमेंट्री का काम करते हैं। इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारतीय क्रिकेट के ऐसे 4 खिलाड़ियों का नाम बताएंगे जो सन्यास लेने के बाद कमेंट्री का काम कर सकते हैं। यह सभी चारों खिलाड़ी मौजूदा समय में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हैं और अभी ये सभी क्रिकेटर तीन-चार साल तक अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।
रविचंद्रन अश्विन- अनिल कुंबले के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट को रविचंद्रन अश्विन के रूप में एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मिला। Ravichandran Ashwin को क्रिकेट से काफी ज्यादा लगाव है। इसी लगाव की वजह से अश्विन ने भी इंजीनियरिंग करने के बाद के नौकरी छोड़कर क्रिकेट खेला। Ravichandran Ashwin क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंट्री का काम कर सकते हैं। मौजूदा समय में रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के बिना भारतीय टीम अधूरी है। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 450 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
दिनेश कार्तिक- भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी लंबे समय के बाद एक बार फिर से अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते T20 क्रिकेट में शामिल किए गए थे। लेकिन नौजवान खिलाड़ियों को मौका देने के चलते बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक को आराम दिया है। हालांकि दिनेश कार्तिक को जब भी क्रिकेट से आराम मिलता है, तो वह कमेंटेटर के तौर पर काम करते हैं। कई बार दिनेश कार्तिक को कमेंट्री का काम करते हुए भी देखा गया है। दिनेश कार्तिक बयान देते हुए यह कह चुके हैं, कि वे क्रिकेट छोड़ने के बाद कमेंट्री करेंगे।
यजुवेंद्र चहल- भारतीय लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लेग स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल एक इंटरव्यू के दौरान अपनी यह इच्छा जाहिर कर चुके हैं, कि वे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंट्री का काम करेंगे। कमेंट्री के साथ-साथ यजुवेंद्र चहल इंटरव्यूअर का भी काम करेंगे। यजुवेंद्र चहल की पत्नी भी क्रिकेट से जुड़ी है, और कमेंट्री का काम करती हैं। यजुवेंद्र चहल भारतीय T20 क्रिकेट के काफी बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है। यजुवेंद्र चहल को उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में भी शामिल किया जा सकता है।
लोकेश राहुल- भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक है। लोकेश राहुल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए काफी बढ़िया प्रदर्शन कर लगातार रन बना रहे हैं, जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम का कप्तान की बनाया गया है। लोकेश राहुल के पास क्रिकेट का काफी बढ़िया अनुभव है, और वे आने वाले दिनों में जब क्रिकेट से संन्यास लेंगे तब कमेंट्री का काम करेंगे। यह बात खुद लोकेश राहुल ने अपने एक बयान के दौरान दिया था।