क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा गया है, कि एक ही घर परिवार के दो खिलाड़ी एक साथ क्रिकेट खेलते हैं। IPL 2022 के दौरान यह देखा गया कि एक ही परिवार के पांच क्रिकेट जोड़ियां एक साथ क्रिकेट और एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए। कोई खिलाड़ी भाई के रूप में तो कोई खिलाड़ी बेटा के रूप में एक साथ अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए दिखे। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आईपीएल फैंस को मनोरंजन और घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को भी मौके देती है ताकि नए नौजवान क्रिकेटर आईपीएल की बदौलत अपना दमदार प्रदर्शन कर अपने देश की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेल पाए। ऐसा वाकया भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी देखा गया है।
इस खबर के माध्यम से हम आपको उन सभी 5 जोड़ियों के बारे में और उनका नाम बताएंगे जो आई पी एल 2022 में एक साथ और एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलते दिखे।
डेविड हसी और माइकल हसी- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के खिलाड़ी डेविड हसी और बाएं हाथ के खिलाड़ी माइकल हसी सगे भाई है। यह दोनों खिलाड़ी एक साथ टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट भी खेले हैं। लेकिन आईपीएल के दौरान यह दोनों खिलाड़ी अलग-अलग टीम की कोचिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं। एक तरफ जहां बाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बल्लेबाजी कोच है, वही डेविड हसी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मेंटर है।
डूआन जॉनसन और मार्को जॉनसन- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लंबे कद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डूआन जॉनसन और मार्को जॉनसन एक दूसरे के सगे भाई हैं। एक तरफ जहां मार्को जॉनसन दक्षिण अफ्रीका की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में डेब्यू कर प्रमुख तेज गेंदबाज बन चुके हैं, वही डूआन जानसन को अभी अफ्रीका की टीम में मौका मिलने का इंतजार है। मार्को जॉनसन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते, उन्हें हैदराबाद की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया है। वही डूआन जॉनसन मुंबई इंडियंस की टीम के तेज गेंदबाज के रूप में शामिल हुए हैं।
अर्जुन तेंदुलकर और सचिन तेंदुलकर- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान क्रिकेटर में से एक सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े हुए हैं वहीं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए टीम के तेज गेंदबाज के रूप में चुने गए हैं। ये दोनों क्रिकेटर्स काफी लंबे समय से मुंबई इंडियंस की टीम के हिस्सा है। हर 1 साल मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट सचिन के साथ-साथ अर्जुन तेंदुलकर को रिटेन कर लेती है क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी भारत के शहर मुंबई से बिलॉन्ग करते हैं।
प्रभ्सिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह- पंजाब के पटियाला शहर के दो खिलाड़ी और चचेरे भाई परम सिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह आई पी एल 2022 का हिस्सा रह चुके हैं। एक तरफ जहां प्रभ्सिमरन सिंह पंजाब किंग्स की टीम के हिस्सा है, वहीं दूसरी तरफ उनके भाई अनमोलप्रीत सिंह मुंबई इंडियंस की टीम के हिस्सा है। प्रभ्सिमरन सिंह को पंजाब किंग्स की टीम के लिए डेब्यू मुकाबला खेलने का मौका मिल चुका है, लेकिन अनमोलप्रीत सिंह अब तक अपना डेब्यू नहीं कर पर है। यह दोनों खिलाड़ी काफी टैलेंटेड है।
कुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या- भारतीय T20 क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनके भाई कुणाल पांड्या एक साथ आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन साल 2022 की आईपीएल ऑक्शन के दौरान कुणाल पांड्या लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में शामिल हो गए वहीं हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान बने। Hardik Pandya की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम आई पी एल 2022 की विजेता बनी। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए मौका मिल चुका है, और भविष्य में यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलेंगे।