अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले यह प्रावधान था, कि अगर कोई खिलाड़ी एक देश में क्रिकेट खेलने के बाद दूसरे देश के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकता है। लेकिन कुछ समय पहले यह नियम बदल दिया गया और मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी किसी भी देश के लिए क्रिकेट खेल सकता है। इसके लिए उस खिलाड़ी को किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी है जो एक देश के अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेलने के बाद दूसरे देश के अंतरराष्ट्रीय टीम में भी शामिल होकर क्रिकेट खेले हैं। कुछ खिलाड़ी तो 3 देश के लिए भी क्रिकेट खेले हैं।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो, अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए की है लेकिन बाद में दूसरे देश के लिए भी क्रिकेट खेले। इस सूची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों का नाम दर्ज है।
इमरान ताहिर- दक्षिण अफ्रीका टीम के लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुआ था। Imran Tahir पाकिस्तानी टीम के लिए साल 1998 में अंडर-19 क्रिकेट खेले और पाकिस्तानी टीम को रिप्रेजेंट भी किया। इसके 10 साल के बाद इमरान ताहिर साल 2011 में दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम से जुड़ कर अफ्रीकी टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले और अच्छा प्रदर्शन भी किया। इमरान ताहिर अफ्रीका की टीम के लिए 165 मुकाबले खेलते हुए कुल 263 विकेट चटका चुके हैं।
कॉलिन डी ग्रैंडहोम- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डे ग्रैंडहॉम का जन्म जिंबाब्वे की सर जमी पर हुआ था। कॉलिन डी ग्रैंडहोम जिंबाब्वे की टीम के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेले लेकिन साल 2006 में ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए और डोमेस्टिक क्रिकेट में क्रिकेट खेलने लगे। कुछ समय बाद कॉलिंग डी ग्रैंडहोम को न्यूजीलैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम में मौका मिला और वे काफी लंबे समय तक एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में बेहतरीन क्रिकेट खेले। ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड की टीम के लिए 114 मुकाबले खेलते हुए 2635 रन बनाए और 90 विकेट भी चटकाए।
गैरी बैलेंस- जिंबाब्वे की सरजमी पर जन्मे बल्लेबाज गैरी बैलेंस का जन्म जिंबाब्वे में हुआ था। गैरी बैलेंस साल 2006 में जिंबाब्वे की अंतरराष्ट्रीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे। गैरी बैलेंस जिंबाब्वे की टीम के लिए क्रिकेट खेलने के बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर बस गए। इंग्लैंड की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट खेलने के बाद उनका चयन अंतरराष्ट्रीय टीम में किया गया। गैरी बैलेंस इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए 13 टेस्ट मुकाबले और 16 वनडे मुकाबले खेलते हुए खूब रन बनाए।
ग्रांट इलियट- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर बल्लेबाज ग्रांट इलियट का जन्म दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर हुआ था। ग्रांट एलियॉट दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेले और उसके कुछ समय बाद भी न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए। न्यूजीलैंड की सरजमी पर घरेलू क्रिकेट खेलने के कुछ समय बाद उनका चयन ऑलराउंडर बल्लेबाज के रूप में किया गया। Grand Eliot ने साल 2015 के विश्व कप सेमीफाइनल के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था। ग्रांट इलियट न्यूजीलैंड की टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले।
जोनाथन ट्रॉट- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट का जन्म आस्ट्रेलिया की सरजमी पर हुआ था। जॉनेथन ट्रॉट अपने क्रिकेट कैरियर के शुरुआती दिनों में अंडर-19 टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए क्रिकेट खेले। लेकिन कुछ समय बाद जॉनाथन ट्रॉट इंग्लैंड शिफ्ट हो गए और उनकी बेहतरीन खेल के वजह से उन्हें डायरेक्ट इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम में मौका दिया गया। जोनाथन ट्रॉट इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 52 मुकाबले खेलते हुए और 335 रन और 68 वनडे मुकाबले खेलते हुए 2819 रन बनाए।