भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे तेज तर्रार गेंदबाजों में से एक तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल के बीते पिछले 2 सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी से तहल’का मचाया है। ऊमरान मलिक आईपीएल के इतिहास के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। ऊमरान मलिक से पहले आईपीएल के इतिहास में दो अन्य विदेशी तेज गेंदबाज बने जो सबसे तेज गेंद फेंकने का कारनामा किया था। आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी का नाम शॉन टेट है। शॉन टेट 157.7 किलोमीटर प्रति ओवर की स्पीड से आईपीएल में गेंद डाल चुके हैं। शॉन टेट के बाद आई पी एल 2022 के दौरान सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे खिलाड़ी का नाम लौकी फर्गुसन है।
लौकी फर्गुसन आई पी एल 2022 के दौरान 157.3 किलोमीटर प्रति आवर की स्पीड से गेंद फेंक कर तह’लका मचाया। वही इस सूची में तीसरे नंबर पर नाम ऊमरान मलिक का शामिल हो चुका है। इंडियन टीम के स्पीड गन ऊमरान मलिक 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आईपीएल में गेंद फेंक चुके हैं। ऊमरान मलिक द्वारा किए गए, इस कारनामे के बाद उनकी तुलना पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से की जाने लगी है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ऊमरान मलिक की तुलना पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर से किया है।
ब्रेट ली अपने बयान में तेज गेंदबाज उमरान मलिक का खूब तारीफ किए, और बोले कि उमरान मलिक की गेंदबाजी शैली पूरी की पूरी तरह डेल स्टेन से मिलती जुलती है। लेकिन उमरान मलिक की स्पीड शोएब अख्तर से मिलती है। वहीं अगर उमरान मलिक की गेंदों में थोड़ी बहुत स्विंग होने लगे तो वे उनकी गेंदबाजी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के जैसे होने लगेगी। उमरान मलिक को अपने लाइन और लेंथ को लेकर काफी मेहनत करना पड़ेगा। ब्रेट ली अपने बयान में उमरान मलिक का खूब तारीफ़ करते हुए बोले कि मैं उमरान मालिक का बहुत बड़ा फैन हूं।
ऊमरान मलिक को आने वाले दिनों में एक बड़े तेज गेंदबाज के रूप में देखना चाहता हूं। ऊमरान मलिक जैसा तेज गेंदबाज मुझसे भी तेज गति से गेंदबाजी करता है। इस गेंदबाज के बाद काफी ज्यादा गति है। ऊमरान मलिक के बाद ब्रेट ली ने अपने बयान में विराट कोहली का भी जिक्र किया। ब्रेट अली ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर भी मीडिया से बातचीत करते हुए बोले कि, भारतीय क्रिकेट टीम का बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहा है।
ऐसे नहीं विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी को सभी लोगों की सपोर्ट का काफी जरूरत है। क्योंकि फॉर्म टेंपरेरी होता है और क्लास परमानेंट। ऐसे में मुझे पता है कि विराट कोहली किस तरीके के खिलाड़ी है। वे अपनी फॉर्म में वापसी एक मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी कर सकते हैं। बस विराट कोहली को थोड़ा सा अपने ऊपर और विश्वास जताना होगा और अपने फॉर्म में दोबारा वापस होगा ना होगा। क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की फॉर्म इधर-उधर होती रहती है।
बात अगर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ऊमरान मलिक के क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो, ऊमरान मलिक भारतीय T20 टीम के लिए अब तक तीन मुकाबले खेलते हुए 2 विकेट चटका चुके हैं। ऊमरान मलिक अपने गेंदबाजी कैरियर में थोड़े महंगे जरूर साबित हुए हैं। लेकिन उनकी तेज गति की गेंदों से विपक्षी टीम काफी ड’री हुई है। अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर के दौरान ऊमरान मलिक अब तक 17 मुकाबले खेलते हुए 24 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में इमरान मलिक एक मुकाबले के दौरान 5 विकेट चटकाने का भी करनामा कर चुके हैं।
वही बात अगर पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर के क्रिकेट करियर का किया जाए, तो शोएब अख्तर पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 46 मुकाबले खेलते हुए 178 विकेट चटकाए थे। वनडे क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तानी टीम के लिए शोएब अख्तर 163 मुकाबले खेलते हुए 247 विकेट लिए थे। T20 क्रिकेट टीम के लिए शोएब अख्तर 15 मुकाबलों में 19 विकेट चटकाए थे। आईपीएल में भी शोएब अख्तर तीन मुकाबले खेलते हुए 5 विकेट चटका चुके थे।