क्रिकेट खिलाड़ियों की बढ़ती व्यस्तता के चलते मौजूदा समय में सबसे ज्यादा T20 क्रिकेट खेला जा रहा है। T20 क्रिकेट का एक मुकाबला लगभग 6 घंटे में समाप्त हो जाता है। खिलाड़ियों को ज्यादा थकान भी नहीं होती, और खिलाड़ी एक दूसरे दिन का खेल पाते हैं। टेस्ट और वनडे सीरीज के जैसा है जब भी कोई T20 सीरीज समाप्त होता है तो आईसीसी सीरीज के तुरंत समाप्ति होने के बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ टीमों की नई रैंकिंग जारी करती है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको आईसीसी द्वारा आयोजित ताजा और नया खिलाड़ियों के साथ-साथ टीमों की पूरी रैंकिंग के बारे में बताएंगे, कृपया पूरी खबर अंत तक पढ़े! इस खबर में बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर खिलाड़ी और टीम सभी का T20 क्रिकेट का रैंकिंग का जिक्र किया गया है।
T20 क्रिकेट की नंबर वन टीम के रूप में भारतीय टीम 270 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज है। दूसरे नंबर पर इस सूची में नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 269 अंकों के साथ शामिल है। T20 क्रिकेट की जारी ताजा रैंकिंग की तीसरे नंबर की टीम पाकिस्तानी टीम 266 अंक के साथ है। चौथे नंबर पर इस सूची में नाम न्यूजीलैंड की टीम का 255 अंक के साथ शामिल है। पांचवें नंबर पर इस सूची में दक्षिण अफ्रीका की टीम 253 अंक के साथ बनी हुई है। आईसीसी द्वारा जारी T20 क्रिकेट की टीमों की सूची में छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 249 अंकों के साथ बनी हुई है।
सातवें नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम 235 अंकों के साथ इस सूची में शामिल है। 8 नंबर पर इस सूची में नाम अफगानिस्तानी टीम का, 232 उनके साथ शामिल है। नौवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम की सूची में 231 अंकों से जांच टिकी हुई है। 10 नंबर पर इस सूची में नाम श्रीलंकाई टीम का, 230 उनके साथ शामिल है। 11वें नंबर पर इस सूची में जिंबाब्वे की टीम, 192 अंको के साथ बनी हुई है। वही 12वें नंबर पर यूएई की टीम 189 पॉइंट के साथ इस सूची में टिकी हुई है। टीम के बाद बात अगर आईसीसी के T20 क्रिकेट के टॉप 10 बल्लेबाजों का किया जाए तो-
पहले नंबर पर पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम 805 अंक के साथ T20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन चुके हैं। T20 क्रिकेट के बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर नाम मोहम्मद रिजवान का 798 अंक के साथ शामिल है। तीसरे नंबर पर इस सूची में नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडम मेक्रम का 796 पॉइंट के साथ शामिल है। ट्वेंटी क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी डेविड Malan का नाम 728 पॉइंट के साथ शामिल है। पांचवें नंबर पर इस सूची में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ड्वेन कन्वे का नाम 703 उनके साथ मौजूद है।
छठे नंबर पर इस सूची में एरोन फिंच का नाम 679 पॉइंट के साथ मौजूद है। सातवें नंबर पर इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी राशि वेंडर दुस्सेन का नाम 669 पॉइंट के साथ शामिल है। 8 नंबर पर टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में नाम मार्टिन गुप्टिल का 658 अंक के साथ शामिल है। 90 नंबर पर इस सूची में नाम श्रीलंका के खिलाड़ी प्रथम निसंगा का 654 अंकों के साथ शामिल है। दसवें नंबर पर इस सूची में नाम एकमात्र भारतीय खिलाड़ी लोकेश राहुल का 646 अंक के साथ शामिल है।
बल्लेबाजों के बाद बात अगर T20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का किया जाए, तो पहले नंबर पर नाम तबरेज शम्सी का 784 पॉइंट के साथ शामिल है। दूसरे नंबर पर इस सूची में नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का 752 अंक के साथ शामिल है। तीसरे नंबर पर इस सूची में नाम इंग्लैंड के खिलाड़ी आदिल रशीद का नाम 746 पॉइंट के साथ शामिल है। चौथे नंबर पर इस सूची में एडम जांपा का नाम 719 पॉइंट के साथ शामिल है। पांचवे नंबर पर सूची में राशिद खान का नाम 714 पॉइंट के साथ मौजूद है।
सबसे अंतिम में बात अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों का किया जाए तो T20 क्रिकेट के नंबर वन ऑलराउंडर खिलाड़ी का नाम मोहम्मद नबी का है। मोहम्मद नबी 276 अंक के साथ T20 क्रिकेट के नंबर वन ऑलराउंडर खिलाड़ी है। दूसरा नंबर पर इस सूची में शाकिब अल हसन 232 पॉइंट के साथ शामिल है। तीसरे नंबर पर इस सूची में इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली का नाम 205 के साथ मौजूद है। चौथे नंबर पर इस सूची में इंग्लैंड के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का नाम 173 पॉइंट के साथ शामिल है। पांचवे नंबर पर सूची में इंग्लैंड के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन का नाम 171 पॉइंट के साथ शामिल है।