बात अगर दुनिया के सबसे महान कप्तानों का किया जाए तो रिकी पोंटिंग का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है, कि रिकी पोंटिंग अपनी कप्तानी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई विश्व कप में कप्तानी करते हुए टीम को विजेता बनाए थे। साथ ही रिकी पोंटिंग जब ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे थे, तब उनकी टीम में एक से बढ़कर एक ताबड़तोड़ और महान खिलाड़ी मौजूद थे। रिकी पोंटिंग खुद एक महान बल्लेबाज रह चुके हैं। वे जितने दिनों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी किए, ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना किसी भी विपक्षी टीम के लिए सबसे मुश्किल काम था। उनकी कप्तानी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम विपक्षी टीम को खुला चैलेंज देकर मुकाबले में हराती थी।
वे जितने दिनों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी किए थे। लगभग ऑस्ट्रेलियाई टीम दुनिया की नंबर वन एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट टीम बनी रही। रिकी पोंटिंग एक बल्लेबाज महान कप्तान होने के साथ-साथ सबसे तेज तर्रार और चतुर खिलाड़ी भी रह चुके हैं। रिकी पोंटिंग ने हाल ही में अपने क्रिकेट कैरियर की ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के 11 खिलाड़ियों का चयन किया है। रिकी पोंटिंग अपने द्वारा चुने गए प्लेइंग इलेवन में उनके जमाने के सबसे टॉप खिलाड़ियों को जगह दिए हैं।
रिकी पोंटिंग द्वारा चुनी गई इस टीम में मात्र एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है। उनका नाम सचिन तेंदुलकर है, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग एक दूसरे के गहरे दोस्त रह चुके हैं। जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाता था, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से रिकी पोंटिंग और भारतीय टीम की तरफ से सचिन तेंदुलकर को आउट कर विपक्षी टीम के गेंदबाजों का सबसे बड़ा चुनौती था। एक तरफ जहां सचिन तेंदुलकर भारत की तरफ से वही रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से एक दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी रह चुके है।
रिकी पोंटिंग द्वारा चुनी गई इस टीम में एक भारतीय खिलाड़ी, चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, श्री लंकन टीम के दो खिलाड़ी, वेस्टइंडीज की टीम के दो खिलाड़ी, पाकिस्तानी टीम के एक खिलाड़ी, और दक्षिण अफ्रीका टीम के एक खिलाड़ी को जगह मिली है। रिकी पोंटिंग अपने इस टीम की कप्तानी और विकेटकीपिंग का जिम्मा श्री लंकन टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को सौंपे है। वे अपनी इस टीम में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को शामिल किए है।
बात अगर रिकी पोंटिंग द्वारा चुनी गई टीम का किया जाए तो सलामी बल्लेबाज के रूप में रिकी पोंटिंग अपने हमवतन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर के रूप में दो बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों का चयन किए है। मध्यक्रम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रिकी पोंटिंग जैक कैलिस, उनके साथ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज की टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा को मध्यक्रम के बल्लेबाजों के रूप में टीम में शामिल किए हैं।
Ricky Ponting अपनी इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किए हैं। पहले विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए एडम गिलक्रिस्ट और सातवें नंबर पर फिनिशर बल्लेबाज का भूमिका निभाने के लिए कुमार संगकारा को अपनी टीम में जगह दिए है। कुमार संगकारा इस टीम की कप्तानी करेंगे और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका एडम गिलक्रिस्ट निभाएंगे। बात अगर गेंदबाजों का किया जाए, तो रिकी पोंटिंग द्वारा चुनी गई इस टीम में एकमात्र स्पिन गेंदबाज शामिल है।
एकमात्र स्पिन गेंदबाज के रूप में रिकी पोंटिंग ने मुथैया मुरलीधरन को अपनी टीम में जगह दिए हैं। उनके साथ तीन तेज गेंदबाज के रूप में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टलि अंब्रोस, पाकिस्तानी टीम के पूर्व बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को जगह मिला है। Ricky Ponting जब अपनी इस टीम का चयन कर रहे थे तो वे पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज के रूप में सचिन तेंदुलकर का भी नाम लिए थे।
साथ में रिकी पोंटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जैक कैलिस को अपनी टीम में जगह दिए है। रिकी पोंटिंग बोले की अगर छठे गेंदबाज की जरूरत पड़ती है, तो सचिन तेंदुलकर छठी गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी करेंगे। मौजूदा समय में रिकी पोंटिंग आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स की टीम के हेड कोच है। उनकी अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है।