किसी भी टीम का चयन जब भी किया जाता है, तो उसमें चयनकर्ताओं के साथ-साथ कप्तान का रोल बहुत बड़ा होता है। अगर कप्तान चाहे तो किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर कर सकता है, और किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकता है। क्योंकि चयनकर्ता खुद के साथ-साथ कप्तान से भी बातचीत करते हैं, कि इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाए या नहीं। ऐसे में कप्तान जब भी किसी खिलाड़ी का चयन टीम में करता है, तो उस खिलाड़ी का प्रदर्शन और पास्ट रिकॉर्ड जरूर चेक करता है। टीम में चयन किए जाने के बाद उस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगा या नहीं इसमें भी कप्तान का रोल बहुत बड़ा होता है। ऐसे में खिलाड़ियों का प्रदर्शन और कप्तान से गहरी दोस्ती खूब काम आता है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भी अपने चहेतों खिलाड़ियों को खूब मौके दिए, और उन्हें सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अगर चाहे तो खिलाड़ियों को लगातार मौके दे रहे हैं, और उन्हें सफल बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे चार भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम में क्रिकेट खेलने का बहुत ही कम होगा मिला।
शुभ्मन गिल- भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके 22 वर्षीय नौजवान खिलाड़ी शुभ्मन गिल को विराट कोहली की कप्तानी में काफी कम मौका मिले हैं। शुभ्मन गिल साल 2018 की भारतीय अंडर-19 टीम के अहम हिस्सा है। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में भी काफी शानदार रहा है। शुभ्मन गिल साल 2019 में अपना पहला डेब्यू मुकाबला खेले थे। शुभ्मन गिल अब तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 10 मुकाबले खेलते हुए 558 रन बना चुके हैं। ऐसे में यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा, कि उन्हें दोबारा भारतीय टीम में कब मौका मिलेगा।
संजू सैमसन- भारतीय टीम के टी-20 और वनडे क्रिकेट टीम में अपना डेब्यू कर चुके नौजवान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है। Sanju Samson को विराट कोहली की कप्तानी के दौरान काफी कम मौके मिले हैं। लेकिन जब से रोहित शर्मा टीम के कप्तान बने हैं, संजू सैमसन को भी T20 टीम में मौके मिल रहे हैं। संजू सैमसन एक बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं, ऐसे में अगर उन्हें लगातार मौके मिले तो वह भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि ऋषभ पंत, ईशान किशन और लोकेश राहुल के रूप में भारतीय टीम के पास पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है। ऐसे में संजू सैमसन को बहुत ही कम मौका मिलता है।
दिनेश कार्तिक- भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पहले महेंद्र सिंह धोनी की वजह से टीम में लगातार मौके नहीं मिले, और उसके बाद जब से विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान बने उनकी कप्तानी में भी इस कार्य को काफी कम मौके मिले हैं। हालांकि दिनेश कार्तिक का क्रिकेट कैरियर अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि उनकी उम्र मौजूदा समय में 36 साल हो चुकी है। Dinesh Karthik घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन जब भी उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में मौका मिला है, वें बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
अंबाती रायुडू- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खूब मौके मिले। लेकिन जब से विराट कोहली भारतीय टीम की कमान संभाले अंबाती रायडू का क्रिकेट कैरियर लगभग समाप्ति हो गया। अंबाती रायडू ने इस बात की पुष्टि मीडिया के सामने भी कर दिया था कि उन्हे विराट की वजह से टीम से बाहर किया गया है। Ambati Rayudu पिछले कई वर्षों से घरेलू क्रिकेट में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वें आईपीएल में चेन्नई की टीम के मैच विनर रह चुके हैं।
इन खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम के पास कोई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद है, जो अपने चहेते कप्तान की टीम में लगातार क्रिकेट खेले है, और जब कप्तान चेंज हुआ तो उन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलना बंद हो गया। भारतीय टीम के अलावा विदेशी टीमों के पास भी ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद है, जिन्हें एक सीमित समय के लिए टीम में शामिल किया गया और उसके तुरंत बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन लगातार करता है, तो उस खिलाड़ी को लगातार मौका मिलना चाहिए।