साल 2004 के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आईसीसी ने केवल दो फॉर्मेट में क्रिकेट खेलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को सुझाव देती थी। सन 2004 में आईसीसी ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में T20 क्रिकेट को शामिल किया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में T20 क्रिकेट के शामिल होने के बाद क्रिकेट और क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। पहले के मुकाबले सभी टीमों के पास भरपूर मात्रा में क्रिकेटर्स मौजूद रहे हैं। टीम के चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों को चयन करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ रहा है। T20 क्रिकेट खेले जाने की वजह से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को भी मौके मिल रहे हैं। मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में T20 क्रिकेट का चलन बढ़ने से सबसे ज्यादा T20 क्रिकेट खेला जा रहा है।
साल 2004 में टी-20 क्रिकेट की शुरुआत होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट को एक से बढ़कर एक बेहतरीन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी T ट्वेंटी क्रिकेट को मिले हैं। T20 क्रिकेट के कुछ बेहतरीन बल्लेबाज जैसे क्रिस गेल, सेन वाटसन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम जैसे बड़े खिलाड़ी T20 क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको T20 क्रिकेट के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो 20-20 क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
युवराज सिंह (36 रन)- अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन पहली बार बनाने वाले खिलाड़ी का नाम युवराज सिंह है। युवराज सिंह ने T20 क्रिकेट के एक ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर साल 2007 में लगातार छह छक्के लगाकर एक ओवर में 36 रन बनाए थे। युवराज सिंह द्वारा बनाए गए इस कीर्तिमान की बराबरी किरोन पोलार्ड ने साल 2021 में किया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हुए इस मुकाबले के दौरान युवराज सिंह अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट का सबसे तेज और शतक मात्र 12 गेंदों में पूरा किया था। युवराज सिंह द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड कोई और बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।
किरोन पोलार्ड (36 रन)- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने साल 2021 में श्रीलंका टीम के खिलाफ स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय के एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाते हुए युवराज सिंह के द्वारा बनाए गए 36 रनों का रिकॉर्ड की बराबरी कर लिए हैं। Kieron Pollard अकिला धनंजय के इस ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। Kieron Pollard वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 93 मुकाबले खेलते हुए 1468 रन बनाए हैं।
इविन लुईस (32 रन)- T20 क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरा नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इविन लुईस का नाम शामिल है। इविन लुईस ने साल 2016 में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी की एक ओवर में पांच छक्कों की मदद से 32 रन बनाए थे। हालांकि इविन लुईस इस तरह बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, और उनके लिए यह कारनामा करना काफी आसान काम है।
जॉर्ज मुंशी (32 रन)- स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज जॉर्ज मुंशी ने नीदरलैंड की टीम के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट मैच 1 ओवर में 32 रन बनाकर एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर शामिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज मैक्स गोड्डार्ड की एक ओवर में मुंशी ने 4 छक्के और दो चौके की मदद से 32 रन बनाए थे। मुंशी ने यह कारनामा साल 2019 में डबलिन क्रिकेट ग्राउंड पर किया था। जॉर्ज मुंशी स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के लिए अब तक अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 51 मुकाबले खेलते हुए 1270 रन बनाए हैं।
डेविड मिलर (31 रन)- अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम शामिल है। डेविड मिलर ने साल 2017 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ मोहम्मद सैफुदिन के एक ओवर में 5 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए थे। हालांकि डेविड मिलर के लिए तेज तर्रार बल्लेबाजी करना काफी आसान काम है, क्योंकि वे इस तरह बल्लेबाजी करने के लिए ही जाने जाते हैं।