21वीं सदी के भारतीय क्रिकेट के महानायक और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है। महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम को क्रिकेट के सभी बड़े मुकाबलों में जीत दिलाए हैं। धोनी मौजूदा समय में लाखों क्रिकेटर्स के आदर्श खिलाड़ी बन चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी के दौरान भारतीय टीम को आईसीसी द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी, पहली बार आयोजित t20 विश्व कप का खिताब, और वनडे एकदिवसीय विश्वकप का खिताब जीताया है। वे अपनी कप्तानी के कारण भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम बनाएं।
इन सभी रिकॉर्ड्स के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी अपनी चतुराई भरे दिमाग के चलते भारतीय टीम को हारे हुए मुकाबलों में भी जीत दिलाए है। Mahendra Singh Dhoni अपने क्रिकेट कैरियर में जिस मुकाम तक पहुंच चुके है, उस मुकाम तक पहुंचना किसी अन्य खिलाड़ी के लिए काफी मुस्किल काम है। मौजूदा समय महेंद्र सिंह धोनी 40 साल की उम्र होने के बावजूद भी घरेलू क्रिकेट में होने वाले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी करते हैं। वे अपनी कप्तानी के दौरान आईपीएल के पिछले 14 सीजन में चेन्नई की टीम को चार बार विजेता बना चुके हैं।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से एक मीडिया कर्मी ने सवाल किया कि आपके आदर्श पुरुष कौन है। महेंद्र सिंह धोनी ने मीडिया कर्मी के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुस्कुराकर बोले कि मेरे आदर्श पुरुष भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन और भारतीय क्रिकेट इतिहास के पूर्व महानायक सचिन तेंदुलकर है। अभी अपने बयान में अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर का खूब तारीफ किए और बोले कि मैंने अपनी जिंदगी में इन दोनों महान पुरुषों से काफी कुछ सीखा है।
सचिन तेंदुलकर- महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सबसे पहले आदर्श पुरुष का नाम सचिन तेंदुलकर के रूप में लिया। शायद महेंद्र सिंह धोनी अपने क्रिकेट कैरियर के शुरुआती दिनों में सचिन तेंदुलकर को काफी ज्यादा पसंद करते थे, और उनके साथ क्रिकेट खेलते हुए क्रिकेट का अच्छा गुण सीखे है। सचिन तेंदुलकर धोनी के ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग आधे से ज्यादा क्रिकेटर्स के आदर्श खिलाड़ी है। कई विदेशी खिलाड़ी भी सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श क्रिकेटर मान चुके हैं और वह बोलते हैं, कि मैं भी सचिन तेंदुलकर की तरह एक महान बल्लेबाज बनना चाहता हूं।
सचिन तेंदुलकर के नाम वैसे तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हजारों रिकॉर्ड्स मौजूद है, और उन रिकॉर्ड्स का टूटना काफी मुश्किल है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक की पारियां खेली हैं, और कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए इर्द-गिर्द भी नहीं घूम रहा है। सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के लिए 18426 रन बनाए थे। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर के नाम 15921 रन मौजूद है। इन सभी रिकॉर्ड्स का टूटना काफी मुश्किल है।
अमिताभ बच्चन- भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का शुरुआती कैरियर काफी कठिनाइयों से भरा था। वे अपने सिनेमा कैरियर के शुरुआत में काफी स्ट्रगल किए थे। लेकिन वे हार नहीं माने और भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक मूवीज दिए। मौजूदा समय में भी वे अपने ढलती उम्र में भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्मों में अच्छा एक्टिंग कर अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। धोनी अपने बयान में अमिताभ बच्चन का खूब तारीफ़ करते हुए बोले कि मुझे अमिताभ बच्चन से अपनी जिंदगी की लड़ाई सीखने में काफी मदद मिली है।
अमिताभ बच्चन के द्वारा भारतीय सिनेमा को दी गई कुछ हिट फिल्मों के नाम जैसे कि चेहरे, गुलाबो सिताबो, बदला, 3, वजीर, पीकू, पिंक, भूतनाथ, दीवार, एकलव्य, सरकार, मोहब्बतें, अग्निपथ, राम बलराम, अजूबा, खुदा गवाह, कुली, शोले, अभिमान, मुंबई टू गोवा, नमक हराम और भी कई बड़ी-बड़ी हिट मूवीस अमिताभ बच्चन अपने फिल्मी कैरियर में बनाए। अमिताभ बच्चन के जैसे महेंद्र सिंह धोनी भी अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान भारत की टीम को सीरीज में जीत दिलाकर भारतीय टीम का नाम गर्व से ऊंचा किए।