जानें साल 2021 की 5 सबसे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट की पारियां

1266
जानें साल 2021 की 5 सबसे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट की पारियां 5 top test innings of 2021

साल 2021 के बीतने के बाद, अब 2022 का आगाज हो चुका है। बीते वर्ष में क्रिकेट में अनेकों मैच खेले गए, जिनमें कई पारियां टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ रही। अनेकों पारियों में खिलाडियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया गया, जिसके बदौलत टीम को जीत हासिल हुई। आइए साल 2021 में खेली गई पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों पर एक नजर डालें, और जाने किस पारी में कितना रन बना।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

साल 2021 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अनेकों शानदार और रोमांचक पारियां खेली गई। शुरुआत भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी टेस्ट सीरीज मैच खेला गया।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

काइल मेयर्स- बीते वर्ष के शुरुआत में ही वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 3 टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज खेली गई। दोनों ही टीम दोनों ही टीम का के बीच खेले गए सीरीज का पहला टेस्ट मैच चट्टोग्राम के मैदान पर खेला गया।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

शुरुआत में खेल रही बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने चौथी पारी में 395 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम 49 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा बैठी। किसी को भी उम्मीद नहीं था, कि वेस्टइंडीज की टीम यह मैच अपने नाम करेगी, लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज काइल मेयर्स ने मैदान पर अपना ऐसा जलवा बिखेरा कि 210 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 3 विकेट से को जीत दिलाई। इतना ही नहीं काइल चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज भी बने।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

ट्रेविस हेड- ब्रिसबेन के मैदान पर खेला गया 2021 का पहला मैच एक तरफा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की जिसमें मध्यक्रम के खब्बू बल्लेबाज ट्रेविस हेड की अहम भूमिका रही पहली पारी के दौरान 195 रन पर पांच विकेट के बाद भी 152 रनों की शानदार पारी खेली। हेड यह रन 148 गेंदों का सामना करते हुए बनाए।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

जो रूट- 2021 के शुरुआत में है, इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला गया। सभी को ऐसा उम्मीद था, कि स्पिन गेंदबाज पूरी तरह से टीम पर हावी होने वाले हैं। सिरीज़ का पहला मुक़ाबला इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम की। जो रूट पहले टेस्ट मैच में 218 रनों की शानदार पारी खेली। और उनका दबदबा इंग्लैंड की टीम पर साफ साफ देखने को मिला। साथ ही वे टेस्ट मैच को 227 रनों से अपने नाम किए। फिर इसके बाद भारतीय टीम भी 3-1 से जीत अपने नाम की।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

रोहित शर्मा- 2021 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई और चौथा मैच केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। इस सीरीज में टीम इंडिया पहली पारी में ही 190 के स्कोर पर रुक गई। और इंग्लैंड की टीम 290 रन बनाए जो उस टीम के लिए बड़ी जीत थी। इस सीरीज में भारतीय टीम ओपनिंग बल्लेबाजों के साथ बड़ी उम्मीद के साथ वापसी की और रोहित शर्मा 256 गेंदों में 127 रन बनाकर टीम को जीत की उम्मीद दिलाए। मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम मात्र 210 रन ही बना पाई और भारत की टीम ने 157 रन से सीरीज अपने नाम कर लिया।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

ऋषभ पंत- 2021 में ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के खिलाफ सीरीज मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम विजेता रही। 1-1 से बराबर सीरीज का अंतिम मैच उसी मैदान पर खेला गया, जिसमें 4 दिन के मैच में ब्रिसबेन की टीम अपना अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन पांचवें दिन भारतीय टीम ने 328 रनों के लक्ष्य का पिछा करते हुए जीत अपने नाम की। भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन ऋषभ पंत ने अपने नए अंदाज में रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर ही दम लिया इस सीरीज में पंत ने 89 रनों के मैच में भारतीय टीम को 2-1 से जीत दिलाए।