ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न दुनिया के दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई टीम के नंबर वन स्पिन गेंदबाज थे। मौजूदा समय में शेन वॉर्न बतौर क्रिकेट विशेषज्ञ कमेंट्री का काम करते हैं। कई बार शेन वॉर्न अपने बयानों को लेकर मीडिया में चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में शेन वॉर्न मीडिया के सामने बयान देते हुए मौजूदा समय के दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों का नाम बताया है। शेन वॉर्न द्वारा चुने गए पांच बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, एक भारतीय खिलाड़ी, 1 इंग्लैंड टीम का खिलाड़ी, और एक न्यूजीलैंड का खिलाड़ी शामिल है। यह सभी खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमा रहे हैं।
स्टीव स्मिथ- शेन वॉर्न के द्वारा चुने गए इन पांच खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहले नंबर पर स्टीव स्मिथ का नाम आया। स्टीव स्मिथ जो उनके हमवतन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे पहले नाम स्टीव स्मिथ का ही लिया। वे अपने बयान में सबसे ज्यादा स्टीव स्मिथ का ही तारीफ करते दिखे। बात अगर स्टीव स्मिथ के क्रिकेट कैरियर का क्या जाए तो, स्टीव स्मिथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा समय में 12000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान स्टीव स्मिथ के बल्ले से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 38 शतकीय पारियां निकली है। साथ ही स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक की पारियां भी खेल चुके हैं। बात अगर उनके द्वारा लगाए गए कुल अर्धशतकीय पारियों का किया जाए तो, वे अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 61 पचासा लगा चुके हैं।
विराट कोहली- शेन वार्न अपनी इस सूची में दूसरे नंबर पर नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का लिए। 33 वर्षीय दाएं हाथ के भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 70 शतकीय पारियां खेल चुके हैं, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से अब तक कुल 23 हजार से ज्यादा रन भी निकले हैं। विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अब तक 7 दोहरे शतकीय पारियां भी खेल चुके है। बात अगर कोहली द्वारा लगाए गए अर्धशतकों का किया जाए तो, मौजूदा समय में विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 120 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।
जो रूट- शेन वार्न अपनी इस सूची में तीसरे नंबर पर नाम इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट का लिए। जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के नंबर वन बल्लेबाज हैं। जो रूट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 16 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान जो रूट के बल्ले से 39 शतकीय पारियां निकली है। वही टेस्ट क्रिकेट में जो रूट 5 दोहरे शतकीय पारियां भी खेल चुके हैं। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जो रूट अब तक कुल 93 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। 31 वर्षीय जो रूट आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में और भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।
केन विलियमसन- शेन वार्न अपनी सूची में चौथे नंबर पर नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन का लिए हैं। Kane Williamson अपने क्रिकेट कैरियर में अब तक 15000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान केन विलियमसन के बल्ले से कुल 37 शतकीय पारियां भी निकली है। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मशहूर केन विलियमसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 86 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। Kane Williamson महेंद्र सिंह धोनी की तरह काफी कुल खिलाड़ी है। विलियमसन भी धोनी की तरह बेहद शांत स्वभाव के क्रिकेटर हैं।
मार्नुस लबूशने- शेन वार्न अपनी इस सूची में पांचवे नंबर पर नाम अपने हमवतन राइजिंग स्टार प्लेयर मार्नस लबूषने का नाम लिए हैं। बहुत ही कम समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले दाएं हाथ के मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज मार्नस ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अब तक क्रिकेट खेलते हुए लगभग 3000 रन बना चुके हैं। शेन वार्न मार्नुस लबूशने को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का दूसरा स्टीव स्मिथ बता चुके हैं। मार्नुस लबूशने की बल्लेबाजी शैली पूरी तरह स्टीव स्मिथ से मिलती जुलती है और वें बहुत ही कमाल के बल्लेबाज हैं।
वही बात अगर शेन वॉर्न के क्रिकेट कैरियर की किया जाए तो वार्न अकेले टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से स्पिन गेंदबाजी करते हुए कुल 708 विकेट चटकाए थे। वनडे क्रिकेट टीम में भी वार्न बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 293 विकेट अपने नाम किए हैं। Shane Warne अपने देश के लिए T20 खेलने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन उनकी बेहतरीन गुगली गेंदबाजी के चलते, दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज उनके सामने रन बनाने के लिए तरस जाते थे।