भारतीय क्रिकेट टीम में अब केवल टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे की फॉर्म पिछले काफी लंबे समय से खराब चल रहीं है। इसके चलते कई पूर्व क्रिकेटरों ने रहाणे को टीम से बाहर करने के लिए बड़े-बड़े बयान दिए है। अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर के साथ-साथ उनके फैंस वही पीटर पर उनको टीम से बाहर करने का डिमांड कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए यह एक बहुत ही कठिन काम है, कि उनको टीम में रखेगी या टीम से बाहर करेगी। हालांकि रहाने अपनी फॉर्म को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।
हाल ही में समाप्त हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान खेल रहे थे। वे इस मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करने में ना’काम रहे। अपनी फॉर्म को लेकर अजिंक्य रहाणे पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को बयान का जवाब देते हुए बोले कि मुझे अपनी फॉर्म की चिंता नहीं करनी है। सभी लोग जानते हैं, कि मैंने भारतीय क्रिकेट के लिए कितना ही बड़ा योगदान किया है। भले ही मेरी हालिया फॉर्म इतनी अच्छी नहीं है, लेकिन मैं हर एक मुकाबले में 100 रन नहीं बना सकता हूं।
मैं टीम के लिए अच्छा योगदान कर रहा हूं, और करूंगा। अजिंक्य रहाणे अपने बयान में आगे बोले कि मैं अपने लिए नहीं अपने देश के लिए क्रिकेट खेलता हूं। मैं हमेशा अपने टीम के लिए सोचता हूं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट का जो भी फैसला होगा मैं खुशी-खुशी स्वीकार कर लूंगा। मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं, और अपने टीम मैनेजमेंट का आभार प्रकट करना चाहूंगा, क्योंकि वें मुझे इतना काबिल समझे और मुझे टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिए। मुझे इस बात की बहुत ज्यादा खुशी है, कि मैने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।
हां यह हो सकता है, कि मेरी खराब फॉर्म की वजह से मुझे आलोचनाओं का शिकार होना पड़ेगा लेकिन मुझे अपने खेल पर विश्वास है, और मैं बहुत ही जल्द वापसी कर अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मैं इसके लिए काफी मेहनत कर रहा हूं। जैसा कि आपको बताना चाहते हैं गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर करने का मांग किया था। उनकी जगह दाएं हाथ के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए गंभीर मीडिया में बयान दिए थे।
बात अगर अंजिक्य रहाणे के क्रिकेट कैरियर की की जाए तो, रहाणे भारतीय टीम के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में 79 मुकाबले खेलते हुए 4795 रन बनाए है। टेस्ट क्रिकेट में रहाणे के नाम 12 शतकीय पारियां मौजूद है। टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का सर्वोच्च स्कोर 188 रनों का है। रहाणे टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के उपकप्तान भी है। अंजिक्य रहाणे का विदेशी सरजमीं पर बल्लेबाजी रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है।
वहीं भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्म में क्रिकेट खेल चुके बल्लेबाज रहाणे वनडे क्रिकेट में 90 मुकाबले खेलते हुए, 2962 रन बनाए है। वनडे क्रिकेट में रहाणे ने 3 शतकीय पारियां खेली है। वनडे क्रिकेट में रहाणे का सर्वोच्च स्कोर 111 रनों का है। वही T20 क्रिकेट टीम में रहाणे 20 मुकाबले खेलते हुए, 375 रन बनाए हैं। T20 क्रिकेट में रहाणे का सर्वोच्च स्कोर 61 रनों का है। कुल मिलाकर देखा जाए तो वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।