जानें कैसे रोहित शर्मा बने ICC के इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

6533
जानें कैसे रोहित शर्मा बने ICC के इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी Know how rohit become best opener

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक भारतीय टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते क्रिकेट में कई बड़ी ऊंचाईयों को छू रहे हैं। रोहित शर्मा मौजूदा समय में जब भी कोई मुकाबला खेलने के लिए क्रीज पर उतरते हैं, तो वह कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बना ही लेते हैं। हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में रोहित शर्मा मात्र 74 रन की पारी खेलते ही, एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिए।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

अफगानिस्तानी टीम के खिलाफ रोहित शर्मा मात्र 47 गेंदों का सामना करते हुए 3 गगनचुंबी छक्के और 8 चौकों की मदद से 74 रनों की तेजतर्रार पारी खेले। दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 40 रनों की धमाकेदार साझेदारी की। इस मुकाबले में 74 रन बनाते ही रोहित शर्मा आईसीसी के इवेंट्स में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। Rohit Sharma ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर मौजूद हो गया। रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, चैंपियंस ट्रॉफी, T20 वर्ल्ड कप और एकदिवसीय वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर अब तक 3682 रन मौजूद है। इस सूची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट का नाम शामिल है। जो रूट ने आईसीसी द्वारा आयोजित इवेंट्स में अब तक 3662 रन बनाए हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

वहीं इस सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल है। विराट कोहली आईसीसी द्वारा आयोजित इवेंट्स में अब तक कुल 3554 रन बना चुके हैं। अफ़गानिस्तान से हुए इस मुकाबले में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 140 रनों की बेहतरीन साझेदारी किया। यह विदेशी सरजमीं पर भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा T20 क्रिकेट में बनाई गई दूसरी सबसे बड़ी सलामी साझेदारी रही। इस सूची में पहले नंबर पर नाम ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा का शामिल है। ये दोनों खिलाड़ी डबलिन के मैदान पर पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी किए थे। वहीं सूची में दूसरे नंबर पर नाम लोकेश राहुल और रोहित शर्मा का शामिल हो गया। तीसरे नंबर पर इस सूची में नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का नाम शामिल है। यह दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के डरबन के मैदान पर पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी बनाए थे।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

चौथे नंबर पर इस सूची में नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम शामिल है। ये दोनों खिलाड़ी एडिलेड के मैदान पर 134 रनों की साझेदारी किए थे। इस सूची में पांचवें नंबर पर नाम दोबारा लोकेश राहुल और रोहित शर्मा का शामिल है। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर मेनचेस्टर के मैदान पर 123 रनों की सलामी साझेदारी किया था। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि वीरेंद्र सहवाग के सन्यास लेने वालों के बाद भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजी की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक है। रोहित शर्मा अन्य सलामी बल्लेबाजों के तुलना में काफी संभलकर बल्लेबाजी करते हुए बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतकीए पारियां मौजूद है। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने बड़े खिलाड़ी हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

रोहित शर्मा की हालिया फॉर्म देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा सकते हैं, कि वे आने वाले चार-पांच सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए धमाकेदार सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा के ऊपर अब बहुत बड़ा दबाव भी आ गया है, क्योंकि उन्हें भारतीय T20 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.