आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2021 का खिताब जीतकर, चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। चेन्नई की टीम को चार बार आईपीएल चैंपियन बनाने में उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा रो’ल रहा। महेंद्र सिंह धोनी ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अच्छे से खिलाड़ियों का चयन किए और उन्हें मौका दिए, जिसके चलते उनकी टीम को आईपीएल में सबसे ज्यादा सफलता मिली। चेन्नई के बाद मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम है।
हर एक साल खिलाड़ियों का आईपीएल में ऑक्शन किया जाता है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी टीम अपनी टीम में नए-नए खिलाड़ियों को शामिल करती है। कुछ खिलाड़ियों को कम रकम और कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा रकम मिलती है। वहीं कुछ खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीम करोड़ों रुपए देकर अपनी टीम में शामिल करती हैं। फ्रेंचाइजी टीम खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसा इसलिए बरसाती है, कि उन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करके टीम की मजबूती बढ़ाएं।
आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों के पास लगभग हर 1 साल तीन चार ऐसे खिलाड़ी रहते हैं, जो करोड़ों रुपए में खरीदे जाते हैं। हालांकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली ही है। विराट कोहली को बेंगलुरु की टीम हर एक साल और सैलरी ₹170000000 देती है। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी नए-नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको आईपीएल इतिहास के चेन्नई सुपर किंग्स की टीम द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। कृपया पूरी खबर पढ़ें-
मोईन अली (7 करोड़)- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली को आई पी एल 2021 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने ₹7 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम को शामिल किया था। Chennai super kings की टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2021 के नीलामी में मोईन अली से पहले ग्लेन मैक्सवेल को खरीदना चाहती थी। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल को बेंगलुरु की टीम ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया। उसके बाद चेन्नई की टीम मैनेजमेंट ने मोईन अली को ज्यादा पैसे देकर खरीदा। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके मोईन अली एक बहुत ही कमाल के ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से गेंदबाजी करने में सक्षम है। आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला जीतने तक मोईन अली का योगदान बहुत बड़ा रहा था। मोइन अली को उनकी शानदार प्रदर्शन के चलते, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट उन्हें काफी लंबे समय तक अपनी टीम में शामिल कर रख सकती है।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ (7.6 करोड़)- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ साल 2009 में नीलामी में चेन्नई की टीम द्वारा खरीदे गए थे। एंड्रयू फ्लिंटॉफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने साल 2009 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल में एंड्रयू फ्लिंटॉफ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और मात्र तीन ही मुकाबले खेल पाए। तीन मुकाबलों में एंड्रयू फ्लिंटॉफ का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज कर दिया।
केदार जाधव (7.8 करोड़)- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका निभा चुके दाएं हाथ के बल्लेबाज केदार जाधव को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने साल 2018 की नीलामी में 7.8 करोड़ रुपए में खरीदा था। केदार जाधव को ज्यादा पैसे तो मिल गए लेकिन उनका प्रदर्शन चेन्नई की टीम के लिए बेहद खराब रहा। साल 2020 के आईपीएल के बाद केदार जाधव को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया। साल 2021 में केदार जाधव सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया। हैदराबाद की टीम के लिए केदार जाधव कुछ खास नहीं कर पाए।
अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा, कि आईपीएल 2020 की नीलामी में केदार जाधव को कोई टीम खरीदती है, या नहीं। केदार जाधव को उनकी खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम से भी बाहर कर दिया गया है, और लगभग उनका कैरियर समाप्ति की ओर चल चुका है।
रविंद्र जडेजा (9.2 करोड़)- काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे, रविंद्र जडेजा आईपीएल में काफी लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। रविंद्र जडेजा को आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने 9.2 करोड रुपए देकर खरीदा था। हालांकि रविंद्र जडेजा के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक बहुत ही धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी मिला। रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन चेन्नई की टीम के लिए काफी बेहतरीन रहा है। Chennai super kings की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रविंद्र जडेजा अपना आदर्श क्रिकेटर मान चुके हैं। रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी एक बहुत ही गहरे दोस्त भी है।
कृष्णपा गौतम (9.25 करोड़)- घरेलू क्रिकेट में पिछले काफी लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करने वाले दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाडी कृष्णप्पा गौतम को साल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। Krishnappa Gowtham चेन्नई की टीम मैनेजमेंट द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ियों में सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। हरभजन सिंह का चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जाने के बाद चेन्नई की टीम एक ऑफ स्पिन गेंदबाज को ढूंढ रही थी। Chennai की टीम मैनेजमेंट की त’लाश कृष्णप्पा गौतम के रूप में खत्म हो गई।