मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में खिलाड़ी और टीम सबसे ज्यादा T20 खेलना पसंद कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है T20 क्रिकेट का एक मुकाबला लगभग 5 से 6 घंटे में खत्म हो जाता है और खिलाड़ियों को थकान भी नहीं होती। ऐसे में खिलाड़ी और टीम हर एक दूसरे दिन एक नया मुकाबला खेल लेते हैं। इसका उदाहरण आईपीएल को ही देखकर लगाया जा सकता है। दर्शक भी T20 क्रिकेट को खेलना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि टी-20 क्रिकेट में चौके छक्के की बारिश होती रहती है और दर्शकों को खूब आनंद महसूस होता है। खिलाड़ियों के साथ-साथ T20 क्रिकेट में दर्शकों का भी टाइम ज्यादा नहीं लगता।
टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट को क्रिकेट का सबसे धीमा फॉर्मेट माना गया है। वहीं उसके बाद एकदिवसीय क्रिकेट को सबसे धीमा फॉर्मेट माना गया है। इसमें सबसे तेज और ताबड़तोड़ क्रिकेट T20 क्रिकेट नहीं खेला जाता है। मौजूदा समय में T 20 क्रिकेट भी खूब खेला जा रहा है, लेकिन आईसीसी ने इंटरनेशनल तौर पर अभी इसको मंजूरी नहीं दिया है। T20 क्रिकेट का चलन सबसे ज्यादा भारत में होने वाले आईपीएल के शुरू होने के बाद बढ़ा हुआ है। आईपीएल की तर्ज पर ही देश और दुनिया में लगभग सभी टीमें अपने देश में T20 क्रिकेट का आयोजन कर रही है। T20 क्रिकेट में अगर किसी भी टीम के खिलाड़ी धीमी बल्लेबाजी करते हैं, तो उसका खामि’याजा उनके पूरे टीम को भुगतना पड़ता है। क्योंकि उन्हीं बल्लेबाजी के चलते मुकाबले में ज्यादा रन नहीं बन पाते और टीम को हार का सामना करना पड़ता है। देश और दुनिया की तमाम टीमों को मौजूदा समय में T20 क्रिकेट नए-नए खिलाड़ी मिल रहे है। पहले के मुकाबले नए नौजवान खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के बेहतर अवसर भी प्रदान हो रहे हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को भी खिलाड़ी ढूंढने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको T20 क्रिकेट के ऐसे 4 धीमे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो T20 क्रिकेट खेलते हुए अपनी पारी में काफी धीमी बल्लेबाजी किए हैं।
अशोक कपाली- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अशोक कपाली T20 क्रिकेट में सबसे धीमी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर मौजूद है। अशोक कापाली 2007 के T20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ 35 गेंदों का सामना करते हुए 40 की बेहद धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 रन बनाए थे। हालांकि अशोक कपाली एक बहुत ही अच्छे क्रिकेटर थे, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। अशोक कपाली द्वारा खेला गया यह धीमी पारी उनके पूरे क्रिकेट कैरियर के लिए एक बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड बन गया। हालांकि अशोक कपाली के क्रिकेट कैरियर का पहला साल बेहद बेहतरीन रहा था। लेकिन धीरे-धीरे उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और टीम से बाहर होना पड़ा।
युवराज सिंह- सिक्सर किंग के नाम से मशहूर भारतीय टीम के बाएं हाथ के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। युवराज सिंह साल 2016 में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ बांग्लादेश के ढाका के मैदान पर एशिया कप के दौरान 32 गेंद खेलते हुए 43.75 की बेहद धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 रन बनाए थे। यह पारी युवराज सिंह के पूरे T 20 क्रिकेट कैरियर की सबसे धीमी पारी रही। हालांकि युवराज सिंह की इस धीमी पारी के बावजूद भी भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत गई थी। लेकिन युवराज सिंह जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम के फैंस ऐसे धीमी पारी की उम्मीद नहीं कर रहे थे। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं युवराज सिंह ने साल 2007 के T20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। युवराज सिंह के फैंस और क्रिकेट प्रेमी आज भी उस वीडियो को देखकर काफी खुश नजर आते हैं। युवराज सिंह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते, फैंस के दिलों दिमाग में हमेशा बने रहते हैं।
लेंडल सिमंस- वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के सलामी और मध्यक्रम के बल्लेबाज लेंडल सिमंस का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है। ताबड़तोड़ बल्लेबाज लेंडल सिमंस दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ एक टी-20 मुकाबले में 35 गेंद खेलते हुए मात्र 16 रन जड़े थे। इस मुकाबले में लेंडल सिमंस की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 45.71 की रही। उनकी इस पारी के दौरान लेंडल सिमंस के बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकल पाई। इस धीमी पारी के बाद लेंडल सिमंस के क्रिकेट कैरियर पर काफी सवाल उठे थे। हालांकि लेंडल सिमंस ऐसी धीमी पारी खेलने के लिए नहीं जाने जाते हैं। Linden Simmons वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन T20 खिलाड़ियों में से एक है। लेंडल सिमंस कई बार T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी टीम को अपने अकेले दम पर जीत भी दिलाया है।
माजिद हक- स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और ऑफ स्पिनर गेंदबाज माजिद हक ने साल 2007 के t20 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सबसे धीमी पारी खेली थी। सबसे धीमी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में माजिद हक का नाम चौथे नंबर पर मौजूद है। इस मुकाबले में मस्जिद हक 31 गेंदों का सामना करते हुए 45.16 की धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 रन बनाए। हालांकि माजिद हक स्पिन गेंदबाज है और उनसे आप बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं कर सकते। ऐसे में उनके द्वारा खेली गई यह धीमी पारी उनकी टीम के लिए काफी मायने रखती है। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड टीम के बल्लेबाज काफी डॉट गेंद खेले थे। और इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम को पाकिस्तानी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।