भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी द्वारा आयोजित T20 वर्ल्ड कप का दो मुकाबला लगातार हार चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंड’रा रहा है। पहला मुकाबला भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के हाथों 10 विकेट से गंवा बैठी। जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड की टीम ने हराया। भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में किसी भी तरह जितना जरूरी था। लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, और टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम के गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं।
ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा समय में भारतीय टीम के मेंटर बने हुए हैं। क्रिकेट के कई बड़े विशेषज्ञ महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटर बनाए जाने के लिए चलते बड़े-बड़े बयान दे चुके हैं, कि भारतीय टीम को अब कोई भी टीम नहीं हरा सकती। लेकिन इस T20 वर्ल्ड कप का पहला दोनों मुकाबला भारतीय टीम हार चुकी है। भारतीय टीम के बल्लेबाज अभी तक इस T20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह फ्लॉप साबित हो गया है। कोई भी बल्लेबाज टिक कर धुआं’धार पारी नहीं खेल पाया है। जिसके चलते भारतीय टीम को इसका खामि’याजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है। क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अब क्रिकेट खेलने के साथ-साथ लक की भी जरूरत है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को बाकी बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने पड़ेंगे, और साथ ही अफगानिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड की टीम को हराना पड़ेगा।
ऐसे में भारतीय टीम के बनाए गए मेंटर महेंद्र सिंह धोनी का भी फैंस खूब मजाक बना रहे हैं। धोनी के साथ-साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी फैंस निशा’ने पर ले रहे हैं। कई फैंस का यह कहना है, कि यह सभी खिलाड़ी केवल आईपीएल में ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ये लोग इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लायक नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह सभी खिलाड़ी फि’सड्डी साबित हुए हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट पर भी काफी ज्यादा दबाव बढ़ चुका है। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, T20 वर्ल्ड कप के दोनों बार मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों में काफी धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाया था। लेकिन जब लीग मुकाबले शुरू हुए टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी यूनिटी भी पूरी तरह फे’ल है। ऐसे में टीम के कप्तान विराट कोहली के ऊपर भी प्रश्न’चिन्ह उठना शुरू हो गया है।
MS Dhoni giving valuable tips to Hardik Pandya in the practice sessions. pic.twitter.com/tp5KAJyGyx
— CricketMAN2 (@man4_cricket) October 29, 2021
We missed msd badly in this t20 world cup😔😔 #captaincy #viratkholi #Dhoni pic.twitter.com/AZnSN5wyUc
— Shivam Sharma🇮🇳 (@shivam_s45) November 1, 2021
Utho har din kaho
— THAKUR ( FAN OF SACHIN TENDULKAR) (@loyalSachfan) November 2, 2021
Kohli ne ye kiya kohli ne vo kiya
Sachin Tendulkar ko statchin bolke khus ho jao
Raat me Berozgar jaisa so jaao.. pic.twitter.com/YUIZfTkXzW