किसी भी मुकाबले को खेलने से पहले टीम के खिलाड़ी खूब जोर शोर से अभ्यास करते हैं। चाहे बात भारतीय टीम की, की जाए या विश्व के किसी अन्य टीम की। लगभग सभी खिलाड़ी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए खूब पसीना बहाते हैं। कई बार तो ऐसा देखा गया है, कि अभ्यास के दौरान खिलाड़ी शानदार फॉर्म दिखाता है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के दौरान खिलाड़ी की फॉर्म फिसड्डी हो जाती है। लेकिन अभ्यास करने से खिलाड़ियों के मनोबल में काफी ज्यादा बढ़ावा मिलता है। यह खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम मैनेजेंट के लिए भी काफी असरदार साबित होता है।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी अभ्यास करते हुए काफी शानदार शॉर्ट्स लगाएं। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली अभ्यास करते समय एक ऐसा शॉट लगाए की बाहर बैठे बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एकदम हक्के बक्के रह गए। ये दोनों होनहार खिलाड़ी कोहली की इस शॉट को टकटक देखते ही रह गए। इन दोनों खिलाड़ियों को देखकर यह रिएक्शन आ रहा था, कि इनको क्या हो गया। इस शॉट के दौरान विराट कोहली की टाइमिंग बेहद शानदार थी वे शॉट को खेलते ही, छक्के में तब्दील कर दिए। हालांकि यह पहली बार नहीं है, कि विराट कोहली इतनी अच्छी टाइमिंग से बल्लेबाजी किए। प्रैक्टिस के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी क्रिकेट खेलते समय विराट कोहली काफी बढ़िया टाइमिंग से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए ढेर सारे रन बनाते हैं। युवा खिलाड़ियों के लिए उनकी बल्लेबाजी देखना काफी असरदार साबित होने वाला है।
विराट कोहली की ऐसे प्रैक्टिस देखते हुए युवा खिलाड़ी उनसे काफी प्रभावित होते हैं, और वह भी जमकर मेहनत करते हैं। कई खिलाड़ी ने तो, विराट कोहली को अपना आदर्श क्रिकेटर बताया है। विराट कोहली की इस धमाकेदार शार्ट को आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर उनके फैंस के साथ शेयर किया। शॉर्ट में पूरी तरह से दिख रहा था कि शॉट खेलने के बाद विराट कोहली के साथ-साथ अन्य खिलाड़ी भी गेंद को देख रहे थे, कि गेंद कितनी दूर गई। कप्तान विराट कोहली की हालिया फॉर्म बेहद शानदार है और वें भारतीय टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुए T20 वर्ल्ड कप का भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तानी टीम के साथ खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया। Pakistani टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज ने इस मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन किया।
भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी काफी बढ़िया क्रिकेट खेलकर भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। इस मुकाबले में भी विराट कोहली की टाइमिंग बेहद शानदार थी। वे पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी के तेज़ गेंदबाज़ खड़े-खड़े छक्के लगा दिए थे। विराट कोहली एक बहुत ही निडर बल्लेबाज है। ऐसे में कोहली का फॉर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए काफी असरदार साबित होने वाला है। मुकाबले को जीतने के लिए विराट कोहली की फॉर्म बेहद जरूरी है।