हाल ही T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तानी टीम के हाथों हार गई, इस मुकाबले को हारने के बाद ट्विटर पर भारतीय टीम की खूब आलोचना हुई। टीम की आलोचना होने के साथ-साथ खिलाड़ी भी फैंस के निशाने पर रहे। खास तौर पर इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को उनके फैंस ने काफी ज्यादा ट्रोल किया। यह पहली बार नहीं हुआ है जब भारतीय टीम ने खराब प्रदर्शन किया है, तो फैंस ने उन्हें ट्रोल नहीं किया है। पहले भी ऐसा वाक्य कई बार देखने को मिला है।
इस मुकाबले को खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और पाकिस्तानी टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच ट्विटर पर काफी ज्यादा बह’स हुई। Mohammad Amir ने ट्विटर पर हरभजन सिंह को टैग करते हुए बोले कि भारतीय टीम के हारने के बाद हरभजन सिंह ने अपनी टीवी तोड़ी या नहीं। हालांकि क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए थोड़ी बहुत हंसी मजाक आम बात है, और हरभजन सिंह मोहम्मद आमिर के इस ट्वीट पर कुछ नहीं बोले। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं हरभजन सिंह को जल्दी गुस्’सा नहीं आता लेकिन जब एक बार उनको गुस्’सा आ जाता है तो वह किसी की बात नहीं सुनते। ऐसे में Mohammad Amir ने हरभजन सिंह को टैग कर दोबारा ट्वीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद हरभजन सिंह को मोहम्मद आमिर ने दुबारा टैग करते हुए उनकी गेंदबाजी पर किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा चार छक्के लगाए जाने का जिक्र किया। ऐसे में हरभजन सिंह को काफी गु’स्सा आया। ऐसे में हरभजन सिंह ने न आव देखा न ताव ट्विटर पर मोहम्मद आमिर को टैग कर ढेर सारी ट्वीट्स किए।
मोहम्मद आमिर द्वारा किए गए ट्वीट में आमिर बोले कि शाहिद अफरीदी जो लाला के नाम से मशहूर है, ने हरभजन सिंह की गेंद पर 4 छक्के लगाए थे। हरभजन सिंह इस ट्वीट के रिप्लाई में मोहम्मद आमिर को बोले कि, लॉर्ड्स के मैदान पर मोहम्मद आमिर तुम इतने बड़े नो बॉल कैसे फेंक दिए। तुम्हें श’र्म नहीं आती। तुमने क्रिकेट जैसे अच्छे खेल को पैसे लेकर बदनाम कर दिया। तुम नो बॉल फेंकने के लिए कितने पैसे लिए थे और किससे लिए थे। इस ट्वीट पर मोहम्मद आमिर जवाब देते हुए बोले कि हरभजन सिंह को यह बात चुभ गई, भागो लाला आया। इन दोनों की ट्विटर पर बहस बाजी देखते हुए फैंस भी मोहम्मद आमिर को काफी कुछ कहे। फैंस का यह कहना था कि मोहम्मद आमिर ने पैसे लेकर नो बॉल फेंकी और अपना क्रिकेट कैरियर खराब करते हुए क्रिकेट जैसे खेल को भी बदनाम किया। अमीर एक बहुत ही छोटा और छि’छोरी जैसे काम कर रहा है। इसके जैसे खिलाड़ी को शर्म आनी चाहिए। यह हरभजन सिंह को ऐसा कैसे बोल सकता है।
Harbhajan Singh अपने ट्वीट में मोहम्मद आमिर को बोले कि मोहम्मद आमिर तुम जैसे लोग केवल पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हो। तुम जैसे लोगों के लिए इज्जत नाम की कोई चीज नहीं है। तुम्हें तुम्हारी कर’तूत के लिए आईसीसी ने बैन भी किया है। तुम जैसे सोच वाले लोगों से मुझे बात करने का कोई शौक नहीं है। तुम जैसे लोग बहुत ही बेवकूफ किस्म के लोग हैं।
For ur reference anpad journlist .. @IamIqraNasir 🤮🤮 https://t.co/RcjH0GewV7 pic.twitter.com/nnvR2VIlhY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2021
इस ट्वीट के बाद मोहम्मद अमीर हरभजन सिंह को दोबारा भी टैग कर बोले कि, आप बहुत बड़े ढी’ठ हो। आप मेरे पास्ट लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं, आपकी टीम को 3 दिन पहले हमारी टीम ने हराई है। पाकिस्तानी टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीत रही है। इसमें भारतीय टीम को वाक ओवर नहीं मिलेगा।
इस ट्वीट के रिप्लाई में हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर साल 2010 के एशिया कप के मुकाबले में छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाने वाला वीडियो शेयर किया। हरभजन सिंह अपने ट्वीट में बोले की मैंने फिक्सर को सिक्सर लगाकर अपनी टीम को जीत लाया था। तुम्हारी गेंद पर मैंने छक्का लगाकर खुद तुम्हें खुद आउट ऑफ पार्क कर दिया था. चल द’फा हो जा यहां से।
Oh nakli yeh sun le .. phir decide karna if you support such people who bring disgrace to the game and society? Be honest at least to yourselves.. agree with @iramizraja ? Listen to this 👇 https://t.co/mbUDizsPV0 pic.twitter.com/DfjJAymGHQ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2021
हालांकि यह पहली बार नहीं है, कि हरभजन सिंह के साथ ट्विटर पर बहस बाजी हुई है। पहले भी पाकिस्तानी टीम के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हरभजन सिंह के साथ ट्विटर पर बहस बाजी कर चूके हैं और हरभजन सिंह ने इन सभी खिलाड़ियों को मुं’हतोड़ जवाब दिया है।