ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब लोकेश राहुल तेज गति से बल्लेबाजी किए हैं। इस मुकाबले में लोकेश राहुल पूर्व भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रन चेस करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। लोकेश राहुल से पहले किसी मुकाबले में बतौर कप्तान रन चेस में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग का था। वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तानी करते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ एक मुकाबले में बतौर कप्तान 94 रन बनाए थे। इस मुकाबले में लोकेश राहुल 98 रन बनाते हुए इस बड़े रिकॉर्ड को तो’ड़ दिए।
रन चेस करते समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम बेंगलुरु की टीम के कप्तान विराट कोहली का है। विराट कोहली ने साल 2016 में रन चेस करते हुए 108 रनों की पारी खेले थे। इस मुकाबले में 98 रन की पारी खेलने के बाद लोकेश राहुल महेंद्र सिंह धोनी के भी एक बड़े रिकॉर्ड को तो’ड़ दिए।
98 runs off 42 balls!!
— KL Rehul (@OrangeCapPopa) October 7, 2021
4s – 7, 6s – 8 !!!
Strike Rate – 233.33 !!
KL Rahul for you 🥵🔥#CSKvsPBKS pic.twitter.com/91N7dEiuhO
लोकेश राहुल बतौर भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 5 या उससे छक्का ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। लोकेश राहुल किसी आईपीएल मुकाबले में नौवीं बार 5 या उससे ज्यादा छक्का लगाने का कारनामा कर दिए हैं, इस सूची में सबसे पहला नाम रोहित शर्मा (10 बार) का है और दूसरे नंबर पर नाम महेंद्र सिंह धोनी का है।
इस मुकाबले में 98 रन की पारी खेलने के बाद लोकेश राहुल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांच-पांच बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
लोकेश राहुल आईपीएल 2021 के सीजन में 600 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले भी लोकेश राहुल तीन बार आईपीएल में 600 रन बना चुके हैं। अब वें संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल ने तीन बार आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
Well played, KL Rahul. He scored brilliant 98* runs from 42 balls including 7 Fours and 8 Sixes against CSK. And his Strike Rate 233.33. Top class innings from a Top class player. #CSKvsPBKS pic.twitter.com/q0QlLvbFCa
— CricketMAN2 (@man4_cricket) October 7, 2021
IPL 2021 का 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बनाम पंजाब किंग्स की टीम के साथ हुआ। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर मात्र 34 रन ही बना पाई। चेन्नई की तरफ से सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 76 रनों का योगदान दिया। पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से तेज गेंदबाज और अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन को दो-दो विकेट मिले।
What A Knock From KLR
— Pratik (@122mlongsix) October 7, 2021
Absolute Classic Rahul
Unbeaten 98 Runs From Just 42 Balls Including 7 Fours And 8 Sixes 💥
With A Strike Rate Of 233.33
Single Handley Took #pbks to victory. #PBKSvCSK pic.twitter.com/SOpv6FmCax
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की सलामी बल्लेबाजी काफी अच्छी रही। पंजाब के कप्तान के एल राहुल के धमाकेदार 98 रनों की बदौलत पंजाब किंग्स की टीम इस मुकाबले को मात्र 13 ओवर में जीत गई। केएल राहुल अपनी पारी में 233 की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 8 छक्के लगाए थे। चेन्नई की टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज शार्दुल ठाकुर रहे। शार्दुल ठाकुर अपने 3 ओवर में 28 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे।