आईपीएल 2021 दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला समाप्त होने के बाद रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए, तो साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम की है। हालांकि यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच स्लो स्कोरिंग मुकाबला था। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयान मोरगन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम मात्र 128 रन ही बना पाई। केकेआर की टीम इस मुकाबले को जीत गई।
Rishabh pant won the CRED POWER PLAYER OF THE MATCH 💪💪💙#MIvsDC #MIvDC pic.twitter.com/VJhVPpyCA2
— Rishabh Pant (@rishabpantclub) October 2, 2021
लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड सबके नाम किए। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ रिकॉर्ड से रूबरू कराएंगे कृपया पूरी खबर अंत तक पढ़े-
Shreyas Iyer – 47*(41)
— Wisden India (@WisdenIndia) September 22, 2021
Shikhar Dhawan – 42(37)
Rishabh Pant – 35* (21)
A convincing 8 wickets victory for Delhi Capitals against SRH takes them to the top of the points table. #DCvSRH #IPL2021 #CricketTwitter pic.twitter.com/fnMgDsySoA
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। पंत के पहले यह कारनामा पूर्व भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में 39 रन की पारी खेली। इसी के साथ ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। पंत के पहले यह कारनामा वीरेंद्र सहवाग के नाम था। लेकिन अब यह ऋषभ पंत के नाम हो चुका है।
Fantastic mentality from the team to chase the win despite having qualified. The desire to win every game showed once again and we will keep going on from here! #YehHaiNayiDilli #DCVsMI #RP17 pic.twitter.com/irmPZqc6U2
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 2, 2021
Rishabh Pant and Dinesh Karthik near miss 😯
— Phoenix 🇮🇳 (@Phoenix09004) September 28, 2021
🎥 Credits : @DisneyPlusHS pic.twitter.com/WeHxKbZSyD
साल 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बल्लेबाजों ने किसी मुकाबले में सबसे कम बाउंड्री लगाई। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम के बल्लेबाजों ने 14 चौके ही लगा पाए। दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा कर रही केकेआर की टीम भी ज्यादा चौके छक्के नहीं लगा पाई। अमूमन ऐसा बहुत कम ही बार देखा गया है कि आईपीएल में किसी मुकाबले में इतने कम चौके लगे।
Rishabh Pant, Rohit Sharma, Shreyas Iyer and Axar Patel react to Delhi Capitals' win over Mumbai Indians.
— CricTracker (@Cricketracker) October 2, 2021
📸: IPL/BCCI#MIvDC pic.twitter.com/IxnuDREHW7
ऋषभ पंत जिस मुकाबले में रन आउट हुए। ऋषभ पंत अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा 7 बार आउट हो चुके हैं। ऐसा बहुत कम मौके पर देखा जाता है कि कोई खिलाड़ी ज्यादातर मौकों पर रन आउट होता है। ऋषभ पंत को इस मामले में सुधार करना पड़ेगा।
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 विकेट से हराया और मुकाबला अपने नाम किया। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ आईपीएल इतिहास की 15 वीं जीत है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 15 मुकाबले कोलकाता की टीम अपने नाम की है। जबकि 14 मुकाबले दिल्ली की टीम जीतने में सफल रही है। एक मुकाबला बिना किसी नतीजे को समाप्त हुआ है।
ऋषभ पंत की उनकी धमाकेदार खेल को देखते हुए उनके फैंस यह कयास लगा सकते हैं, कि पंत आने वाले दिनों में आईपीएल के हर एक रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम करें। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं ऋषभ पंत अभी महज 23 साल की उम्र के हैं, और वे काफी लंबे समय तक भारतीय टीम के साथ- साथ आईपीएल में क्रिकेट खेल सकते हैं।