भारतीय महिला क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी काफी लंबे अरसे से क्रिकेट खेल रहे हैं। 38 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगभग 20 सालों से क्रिकेट खेल रही हैं। झूलन गोस्वामी ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत मिताली राज के साथ किया था, और दोनों क्रिकेटर भारतीय टीम के लिए अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। लंबे कद के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भारत के पश्चिम बंगाल से है। झूलन गोस्वामी गेंद के साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं।
बात अगर इस अनोखे रिकॉर्ड की की जाए तो झूलन गोस्वामी अपने क्रिकेट कैरियर में 600 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गई है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि झूलन गोस्वामी के पास क्रिकेट खेलने का कितना बड़ा अनुभव है। झूलन गोस्वामी क्रिकेट खेलते हुए अपने साथ ही तेज गेंदबाज की काफी मदद करती हैं। हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का तीसरे मुकाबले में झूलन गोस्वामी ने यह कारनामा कर दिखाया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों 2 मुकाबले हारने के बाद तीसरे मुकाबले को भारतीय टीम अपने नाम की। ऑस्ट्रेलियाई टीम एकदिवसीय क्रिकेट में खेले गए अपना पिछला 26 मुकाबला लगातार जीत रही थी। लेकिन भारतीय टीम ने सीरीज के तीसरे मुकाबले में हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का विजय रथ रोक दिया और क्लीन स्वीप से बच गई।
तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा 265 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 2 विकेट रहते लक्ष्य को पूरा कर ली। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाया। तीसरे मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। इसके बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा लगातार जीत पर वि’राम लग गया।
बात अगर झूलन गोस्वामी के क्रिकेट कैरियर की की जाए तो तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 11 टेस्ट क्रिकेट में मुकाबले खेलते हुए 41 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में झूलन गोस्वामी दो बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुकी हैं। टेस्ट क्रिकेट में झूलन गोस्वामी ने बल्लेबाजी करते हुए 284 रन ही बना चुकी है।
एकदिवसीय क्रिकेट में झूलन गोस्वामी अब तक कुल 192 मुकाबले खेलते हुए 240 विकेट चटका चुकीं है। एकदिवसीय क्रिकेट में झूलन गोस्वामी का बेस्ट गेंदबाजी 6 विकेट लेकर 31 रन देने का है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में झूलन गोस्वामी बल्लेबाजी करते हुए एक अर्धशतकीय पारी की मदद से 1162 भी बना चुकी है। गोस्वामी का एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 57 रनों का है।
वहीं T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में झूलन गोस्वामी अब तक कुल 68 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 56 विकेट चटका चुकी हैं। T20 क्रिकेट में झूलन गोस्वामी एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा कर चुकी हैं। वही बल्लेबाजी करते हुए झूलन गोस्वामी T20 क्रिकेट में अब तक कुल 405 रन बना चुकी हैं। T20 क्रिकेट में झूलन गोस्वामी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रनों का है।