मुंबई इंडियंस के बाद आईपीएल का सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम का नाम चेन्नई सुपर किंग्स है। इसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। धोनी के पास क्रिकेट का काफी ज्यादा अनुभव है, और वे अपनी अनुभव का इस्तेमाल क्रिकेट मैदान पर करते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के सबसे सफल टीमों में दूसरे नंबर पर आती हैं। सबसे पहले नंबर में सूची में नाम मुंबई इंडियंस का आता है। दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार पड़ी है। एक तरफ जहां चेन्नई की टीम को महेंद्र सिंह धोनी तो, वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम को रोहित शर्मा लीड करते हैं।
चेन्नई की टीम को इतनी सफलता उनकी टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के बदौलत ही मिली है। चेन्नई की टीम को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान महेंद्र सिंह धोनी, माइकल हसी, मैथ्यू हेडन, स्टीवन फ्लेमिंग और लक्ष्मीपति बालाजी का रहा है। आईपीएल के शुरुआत में मैथ्यू हेडन चेन्नई की टीम के सलामी बल्लेबाज थे। देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सभी खिलाड़ी T20 क्रिकेट के स्पेशल खिलाड़ी हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अगर टेस्ट क्रिकेट खेलना हो तो उनकी प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, इसके बारे में बताएंगे।
सलामी बल्लेबाजी के लिए चेन्नई की टीम में ब्रेंडन मैकलम और मैथ्यू हेडन को शामिल किया जा सकता है। वर्ल्ड क्रिकेट के लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी मैथ्यू हेडन और ब्रैंडन मैक्कुलम नाम जरुर जानते हैं। यह दोनों खिलाड़ी बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते थे। टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट 60 से ऊपर का है। मैथ्यू हेडन ने तो यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी बनाया है। ब्रेंडन मैकलम ही मैथ्यू हेडन की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, और कम गेंद खेल ज्यादा रन बनाने का दावा रखते हैं। यह दोनों खिलाड़ी चेन्नई की टीम के लिए धमाकेदार ओपनर बल्लेबाज है।
मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी, माइकल हसी और सुरेश रैना के कंधों पर – पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के धमाकेदार बल्लेबाज माइकल हसीतीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे। माइकल हसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए 50 से ज्यादा की औसत बरकरार रखते हुए 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। सुरेश रैना ज्यादातर मौकों पर वनडे और टी-20 क्रिकेट ही खेलते दिखे हैं। लेकिन वह एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। और रही बात महेंद्र सिंह धोनी की पूरी टीम की कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की भी भूमिका निभाएंगे।
गेंदबाजी के लिए टीम में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टीम सऊदी, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और लक्ष्मीपति बालाजी बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। वही बात अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की की जाए तो लॉर्ड ठाकुर और बाएं हाथ के सबसे तेज तर्रार क्षेत्र रक्षक रविंद्र जडेजा की जोड़ी सबसे धाकड़ साबित होगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए काफी धमाकेदार प्रदर्शन किए हैं और भारतीय टीम को जीत दिलाने में काफी मदद भी किया है।