अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए किसी गेंदबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट का आंकड़ा छूना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी यह कारनामा कर दिखाया है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जॉर्ज लेहमन ने मात्र 16 मैच खेलते हुए ही कर दिखाया था। उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई भी तेज गेंदबाज तोड़ नहीं पाया है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे तीन गेंदबाजों के नाम बताएंगे जो मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर में से एक हैं, और अपनी तेज गेंदबाजी के बदौलत सबसे तेज टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने का कारनामा किए हैं।
पैट कमिंस – अगर मौजूदा समय के गेंदबाजों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मात्र 21 मैच खेलते हुए 100 विकेट लेने का कारनामा कर लिया था। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक है और काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी की बागडोर संभाल रहे हैं। पैट कमिंस ने अपने टेस्ट कैरियर का 100वां विकेट साल 2019 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए लिया था। इस मुकाबले में पैट कमिंस दोनों पारियों में मिलाकर कुल महत्वपूर्ण 7 विकेट झटके थे। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पैटकमिंस एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी नहीं है।
कागिसो रबाडा – पिछले कुछ वर्षों से दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर संभालने वाले तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने मात्र 22 मुकाबलों में 100 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा कर दिया था। कागिसो रबाडा एक लंबे कद के तेज गेंदबाज है, और अपनी गेंदों से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हैं। कगिसो रबाडा ने 100वां विकेट लेने का कारनामा बांग्लादेश की टीम के खिलाफ किया था। इस टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में रबाडा ने कुल 10 विकेट झटके थे। इस टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में रबाडा ने पांच-पांच विकेट चटकाए थे।
जसप्रीत बुमराह – भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा मात्र 24 मुकाबलों में पूरा किया। बुमराह के लिए यह उपलब्धि बहुत ही बड़ी है, और उनके फैंस आने वाले दिनों में यह उम्मीद करेंगे कि वह ज्यादा से ज्यादा विकेट ले और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करें। जसप्रीत बुमराह ने अपना 100वां टेस्ट विकेट इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज ओली पॉप को बोल्ड आउट कर लिया। इस मुकाबले को भारतीय टीम बुमराह की तेज गेंदबाजी की बदौलत ही जीत पाई।
आने वाले दिनों में ऐसे कयास लगाए जा सकते हैं, कि यह सभी रिकॉर्ड्स को नौजवान तेज गेंदबाज तोड़ेंगे, और नए-नए कीर्तिमान अपने नाम करेंगे। Crictrack की इन सभी खिलाड़ियों को इनके सफल क्रिकेट कैरियर के लिए बहुत-बहुत बधाइयां देता है।