क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में कुछ बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाना आम बात है। ये सभी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में चलते फिरते शतकीय पारी खेल लेते हैं। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए गेंदों की कोई लिमिटेशन नहीं रहती और बल्लेबाजों को लगभग पूरे दिन क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए पसीना बहाना पड़ता है, तभी जाकर बल्लेबाज रन बना पाता है। टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। कइ बड़े दिग्गज गेंदबाजों का सामना करते हुए बल्लेबाज रन बनाते हैं।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको टेस्ट क्रिकेट के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार बैक टू बैक कई बार शतकीय पारियां खेलें है। इस लेख में हम 6 खिलाड़ियों के नाम लेने वाले। ये सभी महान खिलाड़ी अपनी शानदार खेल के बदौलत खूब नाम कमाए हैं।
विराट कोहली तीन बार- क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तानी करने वाले विराट कोहली साल 2017 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मुकाबलों में शतकीय पारी खेले थे। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से 610 रन निकले थे और विराट कोहली की बल्लेबाजी औसत 152 की थी। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।
विनोद कामली तीन बार- पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुआत सन 1993 में किया था। अपने टेस्ट क्रिकेट के पदार्पण के साथ ही विनोद कांबली ने लगातार तीन शतककीय पारी खेली थी। विनोद कांबली अपने कैरियर की शुरुआत में आकर्षक बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले सात मुकाबले में दो दो शतकीय पारी खेल चुके थे।
सुनील गावस्कर तीन बार- भारतीए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सुनील गावस्कर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 10000 रन बनाया था। सुनील गावस्कर मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे भारतीय खिलाड़ी है। सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 1971 में खेला था और पहले ही साल वे लगातार तीन शतकीय पारी भी खेले थे। गावस्कर के बल्ले से लगातार तीन शतकीय पारियां वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ निकले थे।
पॉली उमरीगर तीन बार- 1950 के दशक में भारतीय टीम में शामिल हुए मुंबई के बल्लेबाज पॉली उमरीगर ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन शतकीय पारियां खेली थी। पॉली उमरीगर भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। पॉली उमरीगर ने टेस्ट क्रिकेट में एक बार दोहरा शतककीय पारी भी खेली है।
विजय हजारे तीन बार- सबसे ज्यादा बैक टू बैक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पूर्व भारतीय खिलाड़ी विजय हजारे का भी नाम शामिल है। विजय हजारे ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक लगाते हुए लगातार तीन शतककीय पारी खेली थी। विजय हजारे ने भारतीय टीम के लिए 30 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 2192 रन बनाया है। जिसमें विजय हजारे ने 7 शतक और 9 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। साथ ही गेंदबाजी में 20 विकेट भी चटकाए हैं।
राहुल द्रविड़ 4 बार- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और द वालों के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम इस सूची में पहले नंबर पर मौजूद है राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन मुकाबलों में शतक और 1 शतक भारतीय सरजमीं पर लगाते लगाते हुए टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार शतकिए पारी खेले थे। राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों को परेशान किए हैं।