मौजूदा समय में एकदिवसीय क्रिकेट में 300 रन का स्कोर सेफ नही माना जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण खिलाड़ियों द्वारा उस स्कोर को चेस करना है। एकदिवसीय क्रिकेट में मौजूदा समय में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। लगभग 5 साल पहले कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम को लक्ष्य हासिल करने के लिए आमंत्रण देती थी लेकिन मौजूदा समय में सभी टीमें लक्ष्य को पीछा करना चाहती हैं।
लगभग 10 साल पहले वनडे क्रिकेट में 200 या 220 का स्कोर सेफ माना जाता था, लेकिन आज के समय में 300 से ज्यादा का रन भी सेफ नहीं माना जाता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वनडे एकदिवसीय क्रिकेट के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो अपनी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार नाबाद रहे।
विराट कोहली (30 बार)- मौजूदा समय की दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली 30 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना आउट हुए अपनी टीम को जीत दिलाई हैं। विराट कोहली को चेस मास्टर भी कहा जाता है। रन मशीन विराट कोहली इस सूची में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। विराट कोहली जब भी लक्ष्य का पीछा करने उतरते हैं, एक नया कीर्तिमान अपने नाम करते हैं।
रिकी पोंटिंग (31 बार)- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और दुनिया के सबसे महानतम कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते हुए 31 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद पवेलियन लौटे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगाने वाले रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जीत चुके हैं।
इंजमाम उल हक (32 बार)- पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज इंजमाम उल हक इस सूची में तीसरे नंबर पर विराजमान है। इंजमाम अपने वनडे कैरियर में 32 बार लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाए हैं। इंजमाम पाकिस्तानी टीम और अफगानिस्तान की टीम के कोच भी रह चुके हैं।
जोंटी रोड्स (33 बार)- दुनिया के सबसे तेज तर्रार फील्डरों में नाम सुमार जोंटी रोड्स दक्षिण अफ्रीका टीम के मिडिल ऑर्डर के महान बल्लेबाज थे। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा लक्ष्य का पीछा कर नाबाद रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में जॉनी रोड्स का नाम दूसरे नंबर पर आता है। जोंटी रोड्स ने दक्षिण अफ्रीका टीम को लगभग 33 बार नाबाद रहकर मुकाबले में जीत दिलाई हैं।
महेंद्र सिंह धोनी (47 बार)- इस सूची में सबसे पहला नाम पूर्व भारतीय कप्तान और मध्यक्रम के सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का है। महेंद्र सिंह धोनी ने 45 बार नाबाद रहकर भारतीय टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में लिया जाता है। साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।