कौन हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले 5 मौजूदा समय के सक्रिय खिलाड़ी

5636
कौन हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले 5 मौजूदा समय के सक्रिय खिलाड़ी most 50 + scores in cricket

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए 50 रन से ऊपर का स्कोर बनाना एक सम्मान जनक स्कोर माना जाता है और वही 50 रन अगर T20 फॉर्मेट में आए तो वह शतक से कम नहीं माना जाता क्योंकि इसमें खिलाड़ी को मात्र 20 ओवर ही खेलने को मिलता है। आज हम इस लेख में ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो मौजूदा समय में सक्रिय हैं और लगाए हैं सबसे ज्यादा 50+ रन।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

विराट कोहली (185) – विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी व कप्तान माने जाते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में बहुत ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उसमें से एक रिकॉर्डिंग यह भी है जो मौजूदा समय में खेल रहे सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 50+ रन करने का रिकॉर्ड उनके नाम है। उनके ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए कुल 436 मार्च के 484 पारी में 22875 रन बनाए हैं, जोकि 55.65 के शानदार औसत से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 70 शतकीय पारी और 115 अर्धशतकीय पारी भी निकली है। कुल मिलाकर 185 पारियों में विराट कोहली के बल्ले से 50+ का स्कोर निकला है।

क्रिस गेल (146) – क्रिकेट जगत में क्रिस गेल को यूनिवर्सल बॉस के नाम से जाना जाता है, जो कि एक बहुत ही आत्मक खिलाड़ी है। इन्होंने अपने बल्ले से छक्कों की बारिश करने में कोई कसर नहीं छोड़। क्रिस गेल वनडे और टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं लेकिन टी-20 क्रिकेट में वह अभी भी सक्रिय हैं। क्रिस गेल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर पर नजर डाला जाए तो वह अब तक खेले गए कुल 468 मैच में 536 पारी के दौरान 38.55 की औसत से 19395 बना चुके हैं। इस दौरान क्रिस गेल के बल्ले से 42 शतक और 104 अर्धशतक भी निकले है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

रॉस टेलर (133) – न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी, सक्रिय खिलाड़ी रॉस टेलर भी सूची में शामिल है। इनके नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड भी शामिल है। इन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलने का कारनामा किया है, जोकि अभी तक किसी भी खिलाड़ी के लिए संभव नहीं हो सका है। कीवी टीम के धुरंधर खिलाड़ी ने इंटरनेशनल कैरियर में अब तक 500 पारी खेले है। जिस दौरान 43.39 की शानदार औसत से कुल 18054 रन बनाए हैं, इस दौरान इनका बल्ले से 40 शतक और 93 अर्धशतक भी निकला है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

जो रूट (125) – इंग्लैंड की टीम के शानदार खिलाड़ियों में अपना नाम सुमार करने वाले जो रूट तीनों फॉर्मेट में अपना दम दिखा चुके हैं। तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर खेले गए 288 मुकाबलों के 365 पारियों में 48.65 की औसत से 15716 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 89 अर्धशतक निकले हैं। कुल मिलाकर जो रूट ने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 125 बार 50 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

केन विलियमसन (122) – केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के सबसे वैल्युएबल खिलाड़ीयों में से एक हैं। जिनकी कप्तानी के अंडर में ही पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की। इस बेहतरीन खिलाड़ी ने अब तक 122 बार 50 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है और इस सूची में पांचवें स्थान पर है। इन्होंने अपने इंटरनेशनल कैरियर में खेले गए कुल 303 मैच में 47.37 की शानदार औसत से 15208 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 37 बेहतरीन शतक भी निकले है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.