मंगलवार के दिन T20 क्रिकेट में हुए तीन बड़े मुकाबले, जिसके दौरान लिस्टरशायर ने डबिशायर को 42 रनों से, ग्लूस्टरशायर ने केंट को 8 विकेट से, तो वहीं नॉटिंघमशायर ने ब्यूरास्टरशायर को 10 विकेट से हरा दिया।
बात अगर पहले मुकाबले की की जाए तो व्यूरास्टरशायर की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में केवल 86 रन ही बना सकी। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जैक लीबी ने बनाएं, जिन्होंने 33 गेंदों पर 29 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नॉटिंघमशायर के बॉलरो के सामने टिक नहीं सका। नॉटिंघमशायर की बोलिंग काफी घातक रही। इनके तरफ से सबसे ज्यादा विकेट समित पटेल ने ली जिन्होंने अपने निर्धारित 4 ओवर के इस खेल में मात्र 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इन्हीं शानदार प्रदर्शन की वजह से इनको “मैन ऑफ द मैच” का अवार्ड भी दिया गया।
जवाब में एलेक्स हैल्स ने 24 गेंदों में 60 रनों की धाकड़ पारी खेली, जिसके कारण नॉटिंघमशायर ने यह छोटा सा लक्ष्य सिर्फ 6.2 ओवर में ही बिना एक भी विकेट गंवाए हासिल कर लिया। जो क्लर्क ने 14 गेंदों पर 26 रनों की तेज पारी खेली तो वही हेक्स ने 24 गेंदों पर 60 रन की जोरदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे।
वही बात अगर दूसरे मुकाबले की की जाए तो कैंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। कैंट की तरफ से जैक क्रोली ने सिर्फ 29 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की बदौलत 43 रनों की पारी खेली। ग्लूस्टारशायर ने इस लक्ष्य को बड़े ही आसानी से मात्र 13.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और अपने सिर्फ दो विकेट ही गवाएं। इनके तरफ से ग्लेन फ्लिप्स ने 25 गेंद पर 41 रनों की तेज और नाबाद पारी खेली।
अब बात तीसरे मुकाबले के की जाए तो लिस्टरशायर ने पहले बाकेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इस स्कोर तक पहुंचाने के लिए लुइस किंबर ने जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली जो सिर्फ 28 गेंद में 53 रन बना डाले। जवाब में डर्बीशायर की टीम खेलने उतरी लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और सिर्फ 132 रन के स्कोर पर 18.4 ओवर में पूरी टीम पवेलियन वापस लौट गई।