वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे दो टेस्ट मुकाबलो की सीरीज का दूसरा मुकाबला समाप्त हो चुका है। इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की चौथी पारी में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने हैट्रिक विकेट चटका कर इतिहास रच दिया। केशव महाराज ने पहले किरोन पॉवेल उसके बाद जैसन फोल्डर और तीसरे विकेट के रूप में जिसुआ डिसिल्वा का विकेट चटकाए।
HAT-TRICK Keshav Maharaj! 💥
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) June 21, 2021
He’s only the second South African in history to take three in three in Test cricket.
Unbelievable scenes! #WIvSA pic.twitter.com/36zaMc2prF
केशव महाराज के पहले साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ग्रिफिन ने साल 1960 में लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया था। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 46 हैट्रिक विकेट गेंदबाजों द्वारा ली गई है। इसमें तीन भारतीय गेंदबाजों ने भी टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लिया है। तीनों गेंदबाजों का नाम इरफान पठान, हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह हैं।
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के गेंदबाज अब तक कुल 14 बार हैट्रिक विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 11, पाकिस्’तान के पांच, वेस्टइंडीज के चार, भारत के तीन, बांग्लादेश के 2, श्रीलंका के दो, न्यूजीलैंड के दो, साउथ अफ्रीका के दो और जिंबाब्वे की 1 टीम के गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट चटकाए हैं।
Stunning grab by Wiaan Mulder to help Keshav Maharaj complete a hat-trick 👏
— Wisden India (@WisdenIndia) June 21, 2021
But, nothing beats the catch taken by Sadagoppan Ramesh for Harbhajan Singh’s hat-trick in the 2001 series against Australia 😍
📽️ @Zohaib1981pic.twitter.com/Z3iww5X7Kw
केशव महाराज ने इस मुकाबले की चौथी पारी में के 37 ओवर में हैट्रिक विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की टीम के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने आए केशव महाराज ने पूरे मैच का पासा पलट दिया और एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
What a performance from Keshav Maharaj in the fourth innings of the #SAvBAN Test 🙌#WTC23 pic.twitter.com/4dUjQGXLcr
— ICC (@ICC) April 4, 2022
इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज को साउथ अफ्रीका की टीम ने क्लीन स्वीप करते हुए दोनों मुकाबले अपने नाम किया। दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली इनिंग में 10 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 149 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाया। चौथे इनिंग में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 165 रनों पर अपने सारे विकेट खो दी और यह मुकाबला 158 रनों से हार गई।
Could Keshav Maharaj be the next 🇿🇦 Test captain? pic.twitter.com/qP3m3bRrSh
— ICC (@ICC) May 8, 2020