महिला क्रिकेटर स्नेह राणा ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले में रचा इतिहास

25335
महिला क्रिकेटर स्नेह राणा ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले में रचा इतिहास sneh rana makes history

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर स्नेह राणा ने अपने पहले ही मुकाबले में ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए 50 रन से ज्यादा और 4 विकेट चटकाने वाली पहली इंडियन और वर्ल्ड की चौथी महिला क्रिकेटर बन गई। इतना ही नहीं स्नेह राणा और तानिया भाटिया दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर नौवें विकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 104 रनों की साझेदारी भी की।

महिला क्रिकेटर स्नेह राणा ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले में रचा इतिहास sneh rana makes history

इस टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेलने वाली सेफाली वर्मा के बाद स्नेह राणा ने भी इंग्लैंड के ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर इतिहास रच दिया। राणा ने अपनी और शतकीय पारी की बदौलत भारतीय को हार से बचाया और मुकाबले को ड्रॉ कराया। टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में स्नेह राणा ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली। इनके साथ ही क्रिकेटर शेफाली वर्मा टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई।

इस महिला क्रिकेटर ने अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलकर रचा इतिहास sefali verma makes record

शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी में वीरेंद्र सहवाग जैसी झलक दिखती है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 396 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली पारी महज 231 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई और भारतीय टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने जबरदस्त शुरुआत की लेकिन इनके आउट होने के तुरंत बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन लौट गए।

महिला क्रिकेटर स्नेह राणा ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले में रचा इतिहास sneh rana makes history

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए दीप्ति शर्मा और पूनम रावत ने अच्छी बल्लेबाजी की। इनके आउट होने के तुरंत बाद भारतीय टीम हार की कगार पर पहुंच गई थी। लेकिन स्नेह राणा, शिखा पांडे और तानिया भाटिया की सूझबूझ पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम इस मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयाब रही।

महिला क्रिकेटर स्नेह राणा ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले में रचा इतिहास sneh rana makes history

स्नेह राणा अपनी पारी के दौरान 154 गेंदों का डटकर सामना करते हुए 13 जबरदस्त चौके लगाए थे। इंग्लैंड के गेंदबाज सोफी में दोनों पारियों में चार-चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इस मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा को उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच के अवार्ड से नवाजा गया।