दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया, क्योंकि को’रोना के चलते आईपीएल को लंबे समय तक स्थगित कर दिया गया था। लेकिन राजीव शुक्ला ने आईपीएल को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी की है। बीसीसीआई के महा अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईपीएल के लिए यूएई में पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
बड़ी अपडेट जारी करते हुए राजीव शुक्ला बोले कि आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के दूसरे चरण के सभी मुकाबले यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में खेले जाएंगे। लगभग 26 दिनों के टाइम में आईपीएल के दूसरे चरण के बचे सभी 31 मुकाबले खिलाए जाएंगे। हालांकि आईपीएल के तुरंत बाद T20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। अगर खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेते हैं, तो उनके लिए एक बहुत ही अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगी। इन सभी टूर्नामेंट को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई के महासचिव राजीव शुक्ला और सौरव गांगुली ने मीटिंग करके शेड्यूल बनाए।
हालांकि आईसीसी ने अभी कोई क्लीयरेंस नहीं दिया है। आईसीसी की तरफ से 28 जून को फाइनल क्लीयरेंस बीसीसीआई को मिलने वाला है। आईपीएल के दूसरे चरण के लिए फ्रेंचाइजी टीमों को भी बहुत बड़ी मुश्किलों का सामना करना हो सकता है। क्योंकि बहुत सारे देश के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ तौर पर यह मना कर दिया है, कि हम अपने खिलाड़ियों को दोबारा आईपीएल खेलने के लिए नहीं भेज सकते हैं। यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा की आईपीएल के दूसरे चरण के लिए कौन सी टीम से कौन-कौन से खिलाड़ी जुड़ते हैं।