इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 378 रन बनाई। मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम में पहली बार शामिल किए गए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। अपने डेब्यू मुकाबले में ही दोहरे शतक की पारी खेली। डेवोन कन्वे ने छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
Just the seventh man to score a double hundred on Test debut! Take a bow, Devon Conway 🙌https://t.co/t900Ct3CIA | #ENGvNZ pic.twitter.com/kAnCgiWEfj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 3, 2021
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का राइजिंग स्टार डेवोन कन्वे अपनी पारी के दौरान 347 गेंदों का सामना करते हुए 22 शानदार चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाए। दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए नहीं तो कुछ और रन जरूर बनाते। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सातवें बल्लेबाज हैं, जो अपने डेब्यू मुकाबले में डबल सेंचुरी लगाए। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से अपने मुकाबले में डेवोन कन्वे दोहरे शतक की पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
ऐसे तोड़े 125 साल पुराना रिकॉर्ड
The second-highest score for the @BLACKCAPS on debut.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 3, 2021
Devon Conway, just brilliant 💪https://t.co/t900Ct3CIA | #ENGvNZ pic.twitter.com/BZiBEfrRYO
इंग्लैंड की सरजमी पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मुकाबले में सबसे ज्यादा रन पूर्व खिलाड़ी रंजीत सिंह (154 रन) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 रनों की पारी खेली। कन्वे के पहले रंजीत सिंह ने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में सबसे ज्यादा 154 रनों की पारी खेली थी। साथ ही कान्वें ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली का भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए उनसे आगे निकल गए। सौरभ गांगुली अपना पहला टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला था। सौरव गांगुली अपने टेस्ट डेब्यू मुकाबले में 132 रनों की शानदार पारी खेली।