T20 क्रिकेट का एक ऐसा प्रारूप है जिसमें हर एक मुकाबले में चौके और छक्कों की बारिश होती है। T20 क्रिकेट स्कोर प्रोफेशनल टॉपर साल 2003 में इंग्लैंड ने दुनिया के सामने लाया था। T20 क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है। T20 क्रिकेट में क्रिकेट का मैदान की टेस्ट और एकदिवसीय मुकाबलो की तुलना में छोटा रहता है। फिलहाल देश और दुनिया में सबसे ज्यादा T20 क्रिकेट ही खेला जा रहा है, क्योंकि T20 क्रिकेट खेलने के बाद खिलाड़ियों को सबसे कम थकान होती है।
आज इस न्यूज़ के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) (285 चौके)- इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का शामिल है। विराट कोहली T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से कुल 90 मुकाबले खेलते हुए 285 चौके लगाए हैं। इस बीच विराट कोहली ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 3159 रन भी बनाए हैं।
मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil) (256 चौके)- न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। गप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए 102 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेलते हुए कुल 256 चौके जड़े हैं। साथ ही गप्टिल T20 इंटरनेशनल ने 2939 रन भी बनाए हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (252 चौके)- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से कोई 111 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच रोहित शर्मा कुल 252 चौके लगाए हैं। रोहित शर्मा 111 टी-20 मुकाबलों में कुल 2864 रन बनाए हैं।
पॉल स्टर्लिंग (Paul Striling) (251 चौके)- आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड की तरफ से T20 इंटरनेशनल में कुल 78 मुकाबले खेलते हुए 251 चौके जड़े हैं। इस बीच पॉल स्टर्लिंग T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 2124 रन भी बनाए हैं।
मोहम्मद हफीज Muhamad Hafeez (240 चौके)- पाकिस्तानी टीम के ऑलराउंडर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 106 मुकाबले खेलते हुए 240 चौके जड़े हैं। इस बीच मोहम्मद हफीज कुल 2388 रन बनाने में भी कामयाब रहे हैं।