टॉप-5 सलामी बल्लेबाज जिन्होनें वर्ष 2013 के बाद बनाए सबसे ज्यादा रन

12179
IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। यह एक बहुत ही कठिन काम है। क्योंकि अच्छे बल्लेबाज ही सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं और उन्हें दूसरी टीम के धाकड़ गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है। सलामी बल्लेबाजों को माहौल देखकर बल्लेबाजी करनी होती है कि गेंद कौन सी दिशा में घूम रही है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्होंने साल 2013 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

रोहित शर्मा (7209 रन)- रोहित शर्मा जो भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज है। रोहित शर्मा अपने एकदिवसीय कैरियर में 3 बार 200 से ज्यादा रनों की शानदार पारी खेली है। रोहित शर्मा बतौर ओपनर बल्लेबाज साल 2013 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 7209 रन बनाए हैं। साथ ही उनकी बल्लेबाजी की औसत 58 से ज्यादा की है। इस दौरान हिटमैन शर्मा जी ने कुल 27 शतक और 31 अर्धसतकीए पारी खेले हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

शिखर धवन (5908 रन)- इस सूची में दूसरे नंबर पर बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शामिल है। शिखर धवन नए साल 2013 के बाद भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए कुल 5908 रन बनाए हैं। इस दौरान शिखर धवन की बल्लेबाजी औसत 46 से ज्यादा की रही है। धवन ने कई मैचों में जिताऊ पारियां भी खेली है। 2013 के बाद शिखर धवन बल्लेबाजी करते हुए कुल 17 शतक और 31 अर्धशतकीय पारी खेले हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

एरोन फिंच (5212 रन)- ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान एरोन फिंच भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने सन 2013 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए कुल 5212 रन बनाए हैं। इस दौरान एरोन फिंच कुल 17 शतकीय और 29 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

क्विंटन डिकॉक (5151 रन)- इस सूची में चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का नाम है। डीकॉक साल 2013 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए कुल 5151 रन बनाए हैं। इस दौरान क्विंटन डिकॉक कुल 15 शतकीय और 26 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं।

हासिम आमला (4892 रन)- पांचवें नंबर पर इस सूची में नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला का है। हासिम आमला दक्षिण अफ्रीका टीम की तरफ से बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए साल 2013 के बाद कुल 4892 रन बनाए है। इस दौरान हाशिम अमला 17 शतकीय और 20 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं।