पिछले एक दशक में क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट खेलने की तकनीक का भी रंग-रूप पूरी तरह बदल गया है। मैचों में बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज भी हावी हुए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी नाम कमाई है।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको साल 2010 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा प्रत्येक साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची बताएंगे। कृपया आप सभी से नम्र निवेदन है कि पूरी खबर अंत तक पढ़ें।
भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने साल 2010 में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 68 विकेट लिए थे।
साल 2011 में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 53 विकेट चटकाए थे।
साल 2012 में एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 64 विकेट चटकाए थे।
भारतीय स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने साल 2013 में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 84 विकेट चटकाए थे।
साल 2014 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 67 विकेट चटकाए थे।
साल 2015 में एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन अपनी गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए कुल 87 विकेट चटकाए थे।
साल 2016 में अश्विन का ही नाम रहा और अश्विन कुल 97 विकेट झटके थे।
साल 2017 में रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में कामयाब रहे, और वें कुल 64 विकेट लिए थे।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुल 78 विकेट चटकाए।
साल 2019 एक बार फिर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम रहा और शमी ने कुल 70 विकेट चटकाए।
2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही कम मैच खेले गए थे, साल 2020 में जसप्रीत बुमराह कुल 27 विकेट चटकाए।
साल 2021 में अभी तक भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने कुल 34 विकेट चटकाए हैं।