केन विलियमसन कप्तानी में विराट कोहली के बराबर हैं, लेकिन ज्यादा सोशल मिडिया लाइकस के लिए सर्वश्रेष्ठ कहलाते हैं कोहली

1409
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ने कहा कीवी कप्तान केन विलियमसन, तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली के बराबर हैं, जबकि विराट कोहली को भारतीय होने की वजह से सर्वश्रेष्ठ बताया जाता है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

माइकल वॉन के अनुसार केन विलियमसन भारतीय होते तो वे भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते। हालांकि ऐसा नहीं है कि विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ होने से उन्हें सर्वश्रेष्ठ करने की इजाजत नहीं है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

पूर्व कप्तान के अनुसार अगर विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ क्लिक्स और लाइक पाने के लिए कहा जाता है तो केन विलियमसन भी फॉर्मेट में उनके बराबर हैं, उन्हें लगता है कि केन विलियमसन जिस तरह खेलते हैं वे एक शांत और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

उनके अनुसार केन विलियमसन को अक्सर सफलता मिली है। ऐसा वे सिर्फ इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि वे न्यूजीलैंड में बातें कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों के साथ और निश्चित रूप से विराट कोहली के बराबर हैं, दोनों में फर्क देखा जाए तो सिर्फ इतना है कि उनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलीयन फॉलोअर्स नहीं है और ना ही वह 30 40 मिलियन डॉलर कमाते हैं या जो भी विराट को हर साल अपने कमर्शियल एंडोर्समेंट के लिए मिलता है।”

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वहां 18 जून से भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली की कप्तानी में साउथमप्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा।