एकदशक पहले क्रिकेट टीम में विकेटकीपर के रूप में एक खिलाड़ी खेलता था, वह खिलाड़ी केवल विकेटकीपिंग ही करता था। लेकिन पिछले कुछ समय से बतौर विकेटकीपर क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कई खिलाड़ी खिल रहे है। बढ़ते कंपटीशन के साथ खिलाड़ी विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी निखार लाएं और टीम में जगह बनाएं।
आज इस खबर के माध्यम से हम वर्ल्ड के टॉप 4 विकेट कीपिंग बल्लेबाजों का नाम बताएंगे, जिन्होंने विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन बनाया। इस सूची में लगभग वर्ल्ड क्रिकेट के हर एक खिलाड़ी का नाम शामिल है।
कुमार संगकारा
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज कुमार संगकारा का आता है। संगकारा बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 17840 रन बनाए और साथ ही अपने देश की मेजबानी भी की।
महेंद्र सिंह धोनी
इस सूची में दूसरे नंबर पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का आता है। महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 17266 रन बनाए। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी कैप्टन कूल के नाम से भी जाने जाते हैं। हेलीकॉप्टर शॉट लगाने में माहिर धोनी ने वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप टीम इंडिया को हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर छक्के से जिताया था।
एडम गिलक्रिस्ट
तीसरे नंबर पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज और कप्तान एडम गिलक्रिस्ट का आता है। गिलक्रिस्ट बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 15252 रन बनाए हैं। गिलक्रिस्ट अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे। वें जब भी बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरते थे, सामने वाली टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देते थे।
मस्फिकर रहीम
बांग्लादेश के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर आता है। मुश्फिकर रहीम ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 10542 रन बनाया है। छोटे कद के बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम ने बांग्लादेश की टीम को बहुत सारे फंसे हुए मैचों से निकाला है।