कोई भी खिलाड़ी जिसका किसी भी खेल में मन लगता है, तो वह खेल को कभी भी नहीं छोड़ना चाहता। बात क्रिकेट की जाए, फुटबॉल की की जाए, या फिर बास्केटबॉल की। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको वर्ल्ड क्रिकेट के 5 ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिनका क्रिकेट कैरियर सबसे लंबा रहा।
विल्फ्रेड रोड्स
विल्फ्रेड रोड्स जो कि इंग्लैंड के क्रिकेटर है। इंग्लैंड की तरफ से रोड्स क्रिकेट खेलते हुए 30 साल 315 दिनों के बाद सन्यास लिए थे। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिनों तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोड्स का नाम सबसे पहले आता है। अपने इस शानदार कैरियर में रोड्स ने 30 की औसत से 30000 से भी ज्यादा रन बनाए। साथ ही रोड्स गेंदबाजी करते हुए कुल 3597 विकेट भी चटकाए।
डेनिश ब्रायन
सबसे ज्यादा दिनों तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा नाम इंग्लैंड के डेनिश ब्रायन का आता है। डेनिश ब्रायन का क्रिकेट कैरियर 26 साल और 356 दिनों का रहा। ब्रायन अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे, ब्रायन क्रिकेट में ऐसे पहले खिलाड़ी थे जो सबसे नौजवान कप्तान के रूप में खेले थे।
फ्रैंक वूली
फ्रैंक वूली का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है। फ्रैंक वूली का क्रिकेट कैरियर 25 साल 13 दिनों का रहा। फ्रैंक वूली भी इंग्लैंड के ही क्रिकेटर थे। बाएं हाथ के ऑलराउंडर बल्लेबाज फ्रैंक वूली ने क्रिकेट कैरियर में 36 की औसत से 145 सेंचुरी लगाए।
जॉर्ज हेडली
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल जॉर्ज हेडली का क्रिकेट कैरियर 24 साल 10 दिनों का रहा। सबसे ज्यादा दिनों तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को सूची में जॉर्ज हेडली का नाम चौथे नंबर पर आता है। जॉर्ज बेली ने अपने क्रिकेट कैरियर में 69 की औसत से 33 सेंचुरी लगाए हैं।
सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट कैरियर 24 साल 1 दिन का रहा। सबसे ज्यादा दिनों तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन का नाम पांचवें नंबर पर आता है। सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 664 मुकाबले खेलते हुए 30,000 से भी ज्यादा रन बनाया हैं। सचिन अभी भी घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट खेलते नजर आते हैं।
Crictrack की टीम इन सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार क्रिकेट कैरियर के लिए बहुत-बहुत बधाईयां देता हैं। ये सभी खिलाड़ी नौजवान खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के पात्र हैं।