वैसे 5 दिग्गज क्रिकेटर जिनका क्रिकेट कैरियर रहा सबसे लंबा, जानें पूरी सूची

9997
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

कोई भी खिलाड़ी जिसका किसी भी खेल में मन लगता है, तो वह खेल को कभी भी नहीं छोड़ना चाहता। बात क्रिकेट की जाए, फुटबॉल की की जाए, या फिर बास्केटबॉल की। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको वर्ल्ड क्रिकेट के 5 ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिनका क्रिकेट कैरियर सबसे लंबा रहा।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

विल्फ्रेड रोड्स

विल्फ्रेड रोड्स जो कि इंग्लैंड के क्रिकेटर है। इंग्लैंड की तरफ से रोड्स क्रिकेट खेलते हुए 30 साल 315 दिनों के बाद सन्यास लिए थे। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिनों तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोड्स का नाम सबसे पहले आता है। अपने इस शानदार कैरियर में रोड्स ने 30 की औसत से 30000 से भी ज्यादा रन बनाए। साथ ही रोड्स गेंदबाजी करते हुए कुल 3597 विकेट भी चटकाए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

डेनिश ब्रायन

सबसे ज्यादा दिनों तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा नाम इंग्लैंड के डेनिश ब्रायन का आता है। डेनिश ब्रायन का क्रिकेट कैरियर 26 साल और 356 दिनों का रहा। ब्रायन अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे, ब्रायन क्रिकेट में ऐसे पहले खिलाड़ी थे जो सबसे नौजवान कप्तान के रूप में खेले थे।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

फ्रैंक वूली

फ्रैंक वूली का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है। फ्रैंक वूली का क्रिकेट कैरियर 25 साल 13 दिनों का रहा। फ्रैंक वूली भी इंग्लैंड के ही क्रिकेटर थे। बाएं हाथ के ऑलराउंडर बल्लेबाज फ्रैंक वूली ने क्रिकेट कैरियर में 36 की औसत से 145 सेंचुरी लगाए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

जॉर्ज हेडली

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल जॉर्ज हेडली का क्रिकेट कैरियर 24 साल 10 दिनों का रहा। सबसे ज्यादा दिनों तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को सूची में जॉर्ज हेडली का नाम चौथे नंबर पर आता है। जॉर्ज बेली ने अपने क्रिकेट कैरियर में 69 की औसत से 33 सेंचुरी लगाए हैं।

Sachin Tendulkar- God Of Cricket- Crictrack

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट कैरियर 24 साल 1 दिन का रहा। सबसे ज्यादा दिनों तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन का नाम पांचवें नंबर पर आता है। सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 664 मुकाबले खेलते हुए 30,000 से भी ज्यादा रन बनाया हैं। सचिन अभी भी घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट खेलते नजर आते हैं।

Chris Tremlett - Crictrack

Crictrack की टीम इन सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार क्रिकेट कैरियर के लिए बहुत-बहुत बधाईयां देता हैं। ये सभी खिलाड़ी नौजवान खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के पात्र हैं।