वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी है जो चाहते हैं कि वे कभी संन्यास नहीं ले और अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते रहे। वैसे क्रिकेट खेलना सभी खिलाड़ियों को पसंद होता है, लेकिन ढलती उम्र के साथ खिलाड़ी खेल से संन्यास ले लेते हैं। जब भी कोई दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास लेता है, तो उस देश की टीम मैनेजमेंट उस क्रिकेटर की जगह नए-नए खिलाड़ियों को मौका देती है।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के तीन ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, जो पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय तक क्रिकेट खेले हैं और अभी भी अपने देश के लिए खेल रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों का कहना है कि उम्र कोई मायने नहीं रखती, अगर मैं फिट हूं तो क्रिकेट खेल सकता हूं।
क्रिस गेल
क्रिस गेल जो कि वेस्टइंडीज की टीम के साथ क्रिकेट खेलते हैं। वे साल 1999 में अपने क्रिकेट कैरियर का आगाज किया था। सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने क्रिकेट कैरियर का आगाज करने वाले क्रिस गेल टेस्ट क्रिकेट में 103 मैच खेलते हुए 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वही एकदिवसीय मुकाबलों में भी गेल 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। क्रिस गेल T20 क्रिकेट में वर्ल्ड के सभी टूर्नामेंट में भाग लेते हैं और टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है। क्रिस गेल का क्रिकेट कैरियर 22 साल से ज्यादा का हो चुका है और वें अभी भी अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं।
हरभजन सिंह
टीम इंडिया के मशहूर ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को टर्बनेटर के नाम से भी जाना जाता है। हरभजन सिंह पंजाब की टीम से क्रिकेट खेलते हुए टीम इंडिया में एंट्री किए थे। टीम इंडिया के लिए हरभजन सिंह साल 1998 में डेब्यू किए थे। भज्जी भारत की तरफ से 103 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 417 विकेट चटकाए हैं। अनिल कुंबले के बाद भज्जी एकमात्र दूसरे भारतीय स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। भज्जी भारत के लिए 236 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 269 विकेट चटकाए। भज्जी का क्रिकेट कैरियर 22 साल से भी ज्यादा समय का रहा। भज्जी ने भारत के लिए पिछला मुकाबला साल 2016 में खेला था।
मिताली राज
मिताली राज जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलती है। मिताली राज ने भारत के लिए साल 1999 में डेब्यू किया था। मिताली राज भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7000 रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर है। साथ ही मिताली राज ने भारतीय टीम की तरफ से T20 क्रिकेट खेलते हुए दो हजार से ज्यादा रन भी बनाए हैं। मिताली राज पहली ऐसी क्रिकेटर है, जो टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाई थी। मिताली राज भारतीय टीम की तरफ से पिछले 22 सालों से खेल रहे हैं।
Crictrack की टीम इन सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार क्रिकेट कैरियर के लिए बहुत-बहुत बधाइयां देता है। इन सभी खिलाड़ियों के फैंस भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं, कि यह सभी खिलाड़ी अपने देश के लिए कुछ दिन और क्रिकेट खेले और अपना शानदार प्रदर्शन करें।