बढ़ते को’रोना संक्रमण के मामले को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल सीजन 2021 का कुल 60 में से 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं, 31 मुकाबले और खेले जाएंगे। सितंबर तक बाकी के मैच खेले जाने की उम्मीद है। फिलहाल टूर्नामेंट स्थगित हो जाने के कारण सभी खिलाड़ी अपने-अपने वतन और घर लौट चुके हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि इंग्लैंड के कोई भी खिलाड़ी आईपीएल के बाकी के बचे मैच नहीं खेलेंगे। आखिर क्या है इसकी वजह ?
इंग्लैंड क्रिकेट निदेशक एश्ले गिल्स ने ब्रिटिश मीडिया को जानकारी दी है कि आईपीएल के बचे हुए मैच और इंग्लैंड के फ्यूचर टूर प्रोग्राम का टकराव होना संभव है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के बाकी मैचों के हिस्सा नहीं हो पाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक यह कयास लगाया जा रहा है कि सितंबर या नवम्बर में IPL के बाकी के मैचों का आयोजन किया जा सकता है, लेकिन दोनों ही समय में इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने नेशनल टीम के साथ बिजी रहेंगे।
जुलाई में इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत के पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भाग लेने के कारण बिजी रहेंगे, उसके तुरंत बाद सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेंगे, फिर अक्टूबर में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। इसी बीच T20 विश्व कप भी खेला जाना है, जिसका आयोजन अक्टूबर से नवंबर के बीच होगा। इन्हीं सभी कारणों से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए समय नहीं रहेगा, जिसके वजह से वह आईपीएल के बाकी मैचों में शामिल नहीं होंगे।