जानें उन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारें में, जिन्होनें IPL में मैच हारने के बाद भी बनाया सबसे अधिक रन

1410
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

क्रिकेट की दुनिया में कमाल और धमाल दिखाने का प्रचलन बहुत पुराना है। कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो हारे हुए मैचों में भी अपना जलवा बिखेरते है और टीम को जीत दिलाते है। उन्हीं में से एक है विराट कोहली, जो IPL के हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किए हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

Ipl में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों में सबसे पहला विराट कोहली का आता हैं। वे एक सफल बल्लेबाज भी हैं, जो आईपीएल 2021 के इस लीग में  करीब 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम हैं। साथ ही विराट कोहली हारे हुए मैच में भी सबसे जादा रन बनाने वाले खिलाडियों में सबसे में पहले स्थान पर बने हुए हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

विराट कोहली के नाम हारे हुए मैचों में सब से ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड हैं

विराट कोहली रॉयल चैलेंजरस बेंगलुरु के कप्तान हैं। कोहली पूरे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड कायम के हैं। वे लगभग 6000 से ज्यादा बना चुके हैं। इस लीग में कोहली कुल 2802 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम है, जो हारे हुए मैचों में कुल 2225 रन बनाए हैं। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर का नाम आता हैं, वे 2218 रन बनाए और चौथे नंबर पर रोबिन उथप्पा मौजूद हैं, जो हारे हुए मैचों में 2205 रन बनाए। इस लिस्ट में छठे नंबर पर एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल हैं, वे हारे हुए मैचों में कुल 1993 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।